जब क्रेन के सामने अचानक आ गया विशालकाय हाथी, ऐसे गजराज ने किया अपनी ताकत का प्रदर्शन (Watch Viral Video)
हाथी का वीडियो (Photo Credits: Instagram)

Elephant Viral Video: जंगल में रहने वाले तमाम जानवरों (Animals) में हाथी (Elephants) को सबसे समझदार और शक्तिशाली जानवर माना जाता है. उसकी ताकत के आगे दूसरे जानवर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाते हैं. यूं तो हाथी शांतिप्रिय होते हैं, लेकिन अगर कोई उसे छेड़ दो तो वह उसे छोड़ते भी नहीं हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर हाथी (Elephant) का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक हाथी अचानक से क्रेन के सामने आ जाता है और उसके सामने अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने लगता है. हाथी अपने सिर से क्रेन को धक्का देता है और यह सिलसिला काफी देर तक चलता है. यह वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ तेजी से आकर्षित कर रहा है.

वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को wild_animals_creation नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- हाथी बनाम जेसीबी मशीन... इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई है. एक यूजर ने लिखा है- समझ नहीं आ रहा है कि नासमझ जानवर कौन है, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- काश और हाथी होते. यह भी पढ़ें: Viral Video: गुस्सैल हाथी ने कार में बैठे 4 लोगों समेत गाड़ी को पलटा, उसके बाद जो हुआ देखें भयावह वीडियो

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खुले मैदान में एक बड़ी सी क्रेन खड़ी है और उसके सामने एक हाथी दिख रहा है, फिर हाथी को पता नहीं क्या होता है और वो क्रेन से भिड़ जाता है. हाथी अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए क्रेन को धक्का देने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन वो क्रेन को हटा नहीं पाता है. आखिर में हाथी को समझ में आ जाता है कि यहां कोशिश करना बेकार है, लिहाजा वो क्रेन से दूर हटते हुए वहां से चला जाता है.