नई दिल्ली: अपनी शादी को हर शख्स खास बनाना चाहता है, जिसके लिए वह क्रिएटीव चीजें करता है. एक ऐसे ही शख्स ने दवाई के पत्ते पर शादी का कार्ड (Wedding Card On Tablet) छपवाकर लोगों को हैरत में डाल दिया है. उसने अपनी शादी के कार्ड को ऐसा लुक दिया कि अब यह कार्ड (Unique Wedding Card) जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. ये भी पढ़ें- महिला ने गलती से शादी के निमंत्रण कार्ड पर छापा में पोर्नहब वेबसाइट का लिंक, उसके बाद जो हुआ...
दरअसल शख्स ने अपनी शादी के कार्ड को किसी दवाई के पत्ते के पिछले भाग की तरह डिजाइन किया. पहली नजर में देखने पर हर किसी को यह दवाई का पत्ता नजर आता है. अगर इसे गौर से देखा जाए तब पता चलता है कि ये एक शादी का कार्ड है.
A pharmacist’s wedding invitation! People have become so innovative these days…. pic.twitter.com/VrrlMCZut9
— Harsh Goenka (@hvgoenka) August 20, 2022
दवाई के पत्ते की तरह दिखने वाले शादी के कार्ड में शख्स ने अपना और अपनी होने वाली पत्नी का नाम लिखवाया. इसके साथ ही उसने इसमें शादी की तारीख, खाने का समय और कई दूसरे इवेंट की जानकारी भी दी.
कार्ड के ऊपर और नीचे लिखा है. एज़िलारासन वेड्स वसंतकुमारी. कार्ड में शादी की तारीख 5 सितंबर लिखी हुई है. शख्स ने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों से शादी में आने की अपील की है. अब कार्ड पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कार्ड में लिखी जानकारी के अनुसार यह कार्ड तमिलनाडु का है और कार्ड बनवाने वाला शख्स फार्मेसी से जुड़ा है. उसे इस तरह का कार्ड बनवाने का आइडिया अपने प्रोफेशन से मिला.