Viral Video: अमेरिका के कनेक्टिकट (Connecticut) की 31 वर्षीय सामंथा रैम्सडेल (Samantha Ramsdell) ने बड़ा मुंह खोलने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड खिताब अपने नाम किया है. सामंथा ने अपने मुंह के साइज का वीडियो बनाकर टिकटॉक पर पोस्ट किया था और यह वीडियो वायरल हो गया और यह वीडियो वायरल होने के बाद सामंथा दुनिया के सबसे बड़े माउथ गैप वाली महिला के लिए गिनीज रिकॉर्ड बनाने में मदद मिली. उनका मुंह 6.52 सेमी यानी 2.56 इंच खुलता है. सामंथा अपने मुंह में एक पूरा सेब फिट कर सकती हैं. सामंथा ने अपने मुंह का असामान्य रूप से विशाल आकार को दिखाते हुए सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट किए हैं. सोशल मीडिया पर अपने फ़ॉलोवर्स के सुझावों पर सामंथा एक डेंटिस्ट के पास गईं और गिनीज एडजुकेटर की उपस्थिति में अपने गैप को मापा और इसके बाद सामंथा ने सबसे बड़े मुंह खुलने के गैप का रिकॉर्ड बनाया. यह भी पढ़ें: Zorawar Singh Creates Guinness World Record: जोरावर सिंह ने बनाया नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, महज 30 सेकेंड में रोलर स्केट्स पर 147 स्किप्स करके रचा इतिहास
सामंथा ने कहा कि पहले सब मेरे बड़े मुंह का लोग मजाक बनाते थे, लेकिन जब इसके लिए गिनीज में नाम दर्ज हुआ तो मेरे लिए अब गर्व की बात है. वह अपने मुंह से एक साथ ढेर सारे फ्रेंच फ्राइज और सेब एक बार में खा सकती है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक सामंथा के टिकटॉक पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं, और उन्होंने आइजैक जॉनसन (Isaac Johnson) के साथ वीडियो भी बनाए हैं. बता दें कि Isaac Johnson के मुंह का गैप 4 इंच तक खुल सकता है.
देखें वीडियो:
सामंथा ने बताया कि उन्होंने अपनी बोरियत से छुटकारा पाने के लिए टिकटॉक अकाउंट बनाया था और उस पर वीडियोज डालने शुरू कर दिए. इंटरनेट यूजर्स उसके मुंह के आकार को लेकर हैरान थे, जो नॉर्मल से कहीं अधिक है. बहुत छोटी उम्र से सामंथा हमेशा से जानती थीं कि उनका मुंह बड़ा है - उनकी विशाल मुस्कान उनकी बचपन की सभी तस्वीरों में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है! चूँकि उनके परिवार में किसी का भी मुंह उनके जितना बड़ा नहीं था, अंततः यह उसकी विशेषता बन गया.