Zorawar Singh Creates Guinness World Record: रिकॉर्ड-ब्रेकिंग उपलब्धियों पर वैश्विक प्राधिकरण, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) ने रिकॉर्ड होल्डिंग की एक सूची शुरु की है, जो पाठकों को अपने आसपास की दुनिया की खोज करने में मदद करती है. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से एक तरफ जहां पूरी दुनिया जूझ रही है तो वहीं इस महामारी के बीच दुनिया भर के लोग अपनी अनोखी उपलब्धियों के कारण एक नया रिकॉर्ड भी कायम कर रहे हैं. लेटेस्ट लिस्ट में भारत से 21 वर्षीय जोरावर सिंह (Zorawar Singh) ने नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, जो पहले से ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं. जोरावर सिंह ने 30 सेकेंड में रोलर स्केट्स (Roller Skates) पर 147 स्किप्स (Skips) के साथ नया रिकॉर्ड बनाया है. दिल्ली के इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो दुनिया भर के फिटनेस प्रेमियों को प्रेरणा दे रहा है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, जोरावर सिंह हाई स्कूल में डिस्कस थ्रोअर थे, लेकिन गंभीर चोट लगने के कारण उन्होंने इसे छोड़ दिया. हालांकि अपनी फिटनेस को फिर से हासिल करने के लिए उन्होंने स्किपिंग की और उन्होंने जंप रोक वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लिया. उन्होंने अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ होने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब धारक बनने का फैसला किया और इसके लिए सप्ताह के छह दिन हर रोज करीब 4 घंटे तक प्रैक्टिस की. आखिरकार उन्होंने रिकॉर्ड कायम किया, फिर उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने का फैसला किया और उसके आगे एक नया रिकॉर्ड कायम किया. यह भी पढ़ें: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर 5 हजार छात्रों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया याद, गिनीज बुक में दर्ज होगा नाम
देखें वीडियो-
India's Zorawar Singh broke the #GuinnessWorldRecord with 147 skips on roller skates in 30 seconds pic.twitter.com/0t8F5a5ILj
— Reuters (@Reuters) September 18, 2020
ज्ञात हो कि जोरावर सिंह एक अंतरराष्ट्रीय रस्सी कूद प्रतियोगी (International Jump Rope Competitor) हैं. पिछले साल दिसंबर में जब उन्होंने रोलर स्केट्स पर सबसे अधिक स्किप्स का रिकॉर्ड बनाया था, तब उन्होंने कहा था कि वो अपने साथियों और छात्रों को प्रेरित करने के लिए रिकॉर्ड बनाने के इच्छुक थे और जम्प रोप को दुनिया भर में बढ़ावा देना उनका मकसद है. अपनी लेटेस्ट उपलब्धि के साथ 21 वर्षीय जोरावर सिंह ने अपना खुद का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.