Viral Video: दावत में अकेले ही दो दोस्तों ने खा ली 25 किलो मछली, खाने के टेबल पर कांटों और हड्डियों का बना दिया पहाड़
दो दोस्तों ने दावत में खाई 25 किलो मछली (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: शादी ब्याह (Wedding Ceremony) या फिर किसी खास मौके पर जब भी दावत पर जाने का मौका मिलता है तो हर कोई मेन्यू की हर चीज को टेस्ट करता है. फंक्शन (Function) में शामिल होने वाले ज्यादातर लोगों का सबसे ज्यादा फोकस खाने पर होता है और उसमें भी अगर उनका पसंदीदा खाना मिल गया तो फिर क्या बात है? अपने पंसदीदा पकवान को देखकर तो वो बिना शर्माए जरूरत से ज्यादा खा लेते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर दावत का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां पहुंचे दो दोस्तों ने अकेले ही मिलकर 25 किलो मछली (Fish) खा ली और तो और उन्होंने खाने की टेबल ही कांटों और हड्डियों का पहाड़ बना दिया. दोनों के इस कारनामे को देखकर हर कोई दंग रह गया.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sanjeevmoni01 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें दो लड़के एक दावत में पहुंचकर मछली खाते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो बिहार के सहरसा का है, जहां लड़कों ने दावत में बैठे-बैठे 25 किलो मछली खा ली. यह भी पढ़ें: Moradabad Food Poisoning: शादी में गाजर का हलवा खाने से 100 से ज्यादा लोगों की तबियत बिगड़ी, दस्त और उल्टियों के बाद सरकारी हॉस्पिटल में किया गया एडमिट, मुरादाबाद में फूड पॉइजनिंग

दावत में दो दोस्तों ने खाई 25 किलो मछली

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjeev Moni (@sanjeevmoni01)

आप देख सकते हैं कि दो लड़के किसी दावत में खाने की टेबल पर बैठे हैं और पीछे के टेबल पर भी कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं. ये दोनों लड़के देखते ही देखते दावत के भोज में 25 किलो मछली अकेले ही खा जाते हैं और टेबल पर कांटों व हड्डियों का ढेर लगा देते हैं. इस नजारे को देखने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- भाई घर में भी इतना ही खाते हो या कभी घर में मछली बनती ही नहीं है. वहीं दूसरे ने लिखा है- ऐसा लग रहा है कि लड़कों ने जिंदगी में पहली बार मछली खाई है.