Viral Video: शेर, तेंदुआ और बाघ जैसे जंगल के खतरनाक जानवरों की तरह ही मगरमच्छ (Crocodile) को पानी का खूंखार शिकारी माना जाता है. पानी के भीतर पाए जाने वाले मगरमच्छ अक्सर अपनी भूख मिटाने के लिए अक्सर दूसरे जानवरों को अपना शिकार बना लेते हैं. शिकारी मगरमच्छ के चंगुल में फंसने के बाद किसी भी जानवर का बच पाना मुश्किल होता है. एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला नजारा सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें पानी में एक जेब्रा (Zebra) को दो मगरमच्छ घेर लेते हैं, लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि दोनों मगरमच्छ खुद ही एक-दूसरे का शिकार बन जाते हैं.
इस वीडियो को ranthambore_tours नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- क्या जेब्रा जिंदा बचकर पानी से बाहर आ गया, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- उम्मीद है कि मगरमच्छ ठीक रहेगा. यह भी पढ़ें: Viral Video: कमरे के बाहर टहलता नजर आया विशालकाय गेंडा, चितवन नेशनल पार्क से हैरान करने वाला वीडियो वायरल
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी के भीतर एक जेब्रा को दो मगरमच्छों ने घेर लिया है. पानी में जेब्रा बुरी तरह से दो मगरमच्छों के बीच फंस गया है और उनके चंगुल से छूटने की कोशिश कर रहा है. जैसे ही जबड़ा खोलकर मगरमच्छ जेब्रा को दबोचने की कोशिश करता है तो जेब्रा को गुस्सा आ गया और वो मगरमच्छ के जबड़े को नोंचने लगता है.