Viral Video: सांप (Snake) का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है, क्योंकि अधिकांश सांप जहरीले होते हैं और उनके काटने से किसी भी जान जा सकती है, इसलिए ज्यादातर लोग जहरीले सांपों (Snakes) से दूरी बनाकर रखने में ही अपनी भलाई समझते हैं. हालांकि बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जो दिलेरी से न सिर्फ सांपों का सामना करते हैं, बल्कि उन्हें रेस्क्यू भी करते हैं. जो लोग सांप से डरते हैं और उनके सामने अचानक से नागराज आ जाए तो उनका खौफजदा होना लाजमी है. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बीच पर मस्ती कर रहे पर्ययटकों (Tourists) के सामने अचानक झाड़ियों से निकलकर एक खतरनाक किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) पहुंच जाता है. इसके बाद जो होता है उसे देख किसी भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं.
इस वीडियो को ट्विटर पर कमांडर अशोक बिजलवान ने शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- गोवा में विशाल किंग कोबरा को पकड़ा जा रहा है, क्या रोंगटे खड़े कर देने वाला थ्रिलर है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- बेहद ही सुंदर, हम धन्य हैं कि इतने बड़े जीव अभी भी जंगल में मौजूद हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- वाह, इतने बड़े किंग कोबरा के साथ ऐसा करने की कोशिश करने वाला शख्स बहादुर है. यह भी पढ़ें: Viral Video: सांप को मामूली समझकर शख्स ने पकड़ ली पूंछ, तभी किंग कोबरा ने फन फैलाकर किया कुछ ऐसा...
देखें वीडियो-
Huge King Cobra being captured in Goa.
What a hair raising thriller... pic.twitter.com/8QpIXyYpmG
— Commander Ashok Bijalwan 🇮🇳 (@AshTheWiz) April 27, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग बीच के पास दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि जब ये लोग सैर-सपाटे का लुत्फ उठा रहे थे, तभी झाड़ियों से निकलकर एक विशालकाय किंग कोबरा सामने आ गया. किंग कोबरा को सामने देख एक शख्स उसे पकड़ने की कोशिश कर रहा है. एक हाथ से वो किंग कोबरा को पूंछ की तरफ से पकड़ने की कोशिश करता है, जबकि उसके दूसरे हाथ में एक लोहे की छड़ है. इस दौरान किंग कोबरा बार-बार शख्स पर हमला करने की कोशिश करता है. आखिरकार काफी मशक्कत के बाद शख्स किंग कोबरा को किसी तरह से एक बैग में डालने में कामयाब हो जाता है.