
Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में विभिन्न सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर कई बार ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, जिनकी हमने कभी कल्पना नहीं की होती है और जब ऐसे नजारे आंखों के सामने आ जाते हैं तो यकीन करना काफी मुश्किल हो जाता है. इंटरनेट पर ऐसे हैरतअंगेज वीडियोज की भरमार देखने को मिलती है, इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक छोटे से बच्चे के हाथों से लिपटकर सांप ने (Snake) उसे बुरी तरह से जकड़ लिया है और मासूम उसके चंगुल से खुद को छुड़ाने की कोशिश करता नजर आ रहा है. यहां इससे भी ज्यादा हैरत की बात तो यह है कि उसके घरवाले बच्चे को छुड़ाने के बजाय उसका वीडियो बनाते हुए नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को @vivek_choudhary_snake_saver नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. इस वीडियो को शेयर करने वाले शख्स को लगा कि लोग इस नजारे को देखकर रोमांचित होंगे, लेकिन लोग इसे देखने के बाद भड़क उठे. इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एक यूजर ने कमेंट किया है- यह सांप जहरीला नहीं है तो क्या हुआ, इस रील को देखकर कोई दूसरा बच्चा किसी सांप के पास चला गया तो. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है- बच्चे को अच्छे-बुरे की समझ नहीं होती, पर घरवालों को तो समझदारी से काम लेना चाहिए. यह भी पढें: Viral Video: चलती साइकिल के कैरियर पर फन फैलाकर सवारी करता दिखा लंबा-चौड़ा सांप, फिर जो हुआ....
छोटे से बच्चे को सांप ने बुरी तरह से जकड़ा
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप बुरी तरह से बच्चे के दोनों हाथों से लिपटा हुआ है और मासूम खुद को छुड़ाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. मासूम के पास कुछ बच्चे और दो लोग भी नजर आ रहे हैं, लेकिन कोई भी उसकी मदद नहीं कर रहा है. इस दौरान बैकग्राउंड से आवाज आती है, आज फंसा है ये अंटे में, चल छुड़ाकर दिखा. वहीं इस वीडियो को पोस्ट करने वाले शख्स ने दावा किया है कि जिस सांप ने बच्चे को जकड़ा है वो रैट स्नेक यानी धामिन सांप है, जो जहरीला नहीं होता है, इसलिए इससे घबराने की जरूरत नहीं है.