Viral Video: चलती साइकिल के कैरियर पर फन फैलाकर सवारी करता दिखा लंबा-चौड़ा सांप, फिर जो हुआ....
साइकिल की सवारी करता सांप (Photo Credits: Facebook)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन पशु-पक्षियों से जुड़े वीडियो देखने को मिलते हैं, इनमें से जंगल में रहने वाले जीवों से जुड़े वीडियो अक्सर लोगों को हैरत में डाल देते हैं. खासकर, अगर बात करें सांपों (Snakes) की तो ये जगंल में और बिलों में तो रहते ही हैं, लेकिन कई बार ये रिहायशी इलाकों में भी घुस जाते हैं. ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जहां सांप (Snake) किचन, बाथरूम, टॉयलेट, वाहन या जूते चप्पलों में कुंडली मारकर बैठे हुए नजर आते हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें चलती साइकिल (Cycle) के कैरियर पर एक विशालकाय सांप फन फैलाकर सवारी करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान वो कुछ ऐसा करता है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

फेसबुक पर शेयर किया गया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे अब तक 4.8 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 1.1 लाख से ज्यादा रिएक्शन मिल चुके हैं. कई लोगों का कहना है कि वीडियो में नजर आ रहा सांप Dhodiya है, जो जहरीला नहीं होता है. यह भी पढ़ें: King Cobra Posing In Knitted Cap: इंडोनेशियन इन्फ़्लुएन्सर ने किंग कोबरा को पहनाई बुनी हुई टोपी, देखें वायरल वीडियो

फन फैलाकर साइकिल की सवारी करता दिखा सांप

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स साइकिल चला रहा है और इस दौरान साइकिल के कैरियर में विशालकाय सांप फंसा हुआ नजर आ रहा है. हैरत की बात तो यह है कि सांप को इसका जरा सा भी अंदाजा नहीं है और अपनी मस्ती में पैडल मारते हुए शख्स साइकिल चला रहा है. सांप मजे से फन फैलाकर साइकिल की सवारी करता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन यह नजारा लोगों के होश उड़ा रहा है.