Viral Video: इस धरती पर मां को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है, क्योंकि एक मां ही अपनी संतान के लिए दुनिया की हर मुसीबत से लड़ सकती है और जब बच्चा किसी तकलीफ में होता है तो वो अपनी जान पर खेलकर उसकी जान बचाती है. मां चाहे इंसानों की हो या फिर जानवरों की, उसकी ममता हमेशा अपने बच्चे के लिए एक जैसी ही होती है. मां अपने बच्चे की देखभाल तो करती ही है, लेकिन वक्त पड़ने पर वो दूसरे के बच्चों की देखभाल भी अपने ही बच्चे की तरह करती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक दिल जीतने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बंदरिया (Monkey) बिल्ली (Cat) के बच्चे पर ममता लुटाती नजर आ रही है, वो पहले बिल्ली के बच्चे को चूमती है फिर मां की तरह गले लगाकर उसे प्यार करती है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर buitengebieden_real नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ एक खूबसूरत और स्माइलिंग इमोजी बनाई गई है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदरिया लावारिस बिल्ली की देखभाल मां की तरह कर रही है. वो पहले बिल्ली के बच्चे को प्यार से सहलाती है, फिर गले लगाकर उससे प्यार जताती है. यह भी पढ़ें: Viral Video: कुएं में गिरी बिल्ली के लिए जब मसीहा बना बंदर, खुद को जोखिम डालकर बचाई उसकी जान
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहा यह वीडियो लोगों के दिलों को जीत रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कोई कह रहा है कि सच्चे प्यार और ममता का यह एक बड़ा उदाहरण है, जबकि कोई कह रहा है मां चाहे इंसान की हो या जानवरों की, वो अपने बच्चों के साथ-साथ दूसरे बच्चों का भी ध्यान रखती है. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि इस मनमोहक वीडियो ने उनका दिन बना दिया.