Viral Video: चलती लोकल ट्रेन में चढ़ते समय फिसला यात्रा, मुंबई RPF पुलिस ने ऐसे बचाई जान
चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसला शख्स (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण मुंबई की लाइफ लाइन लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) में भले ही इन दिनों आम यात्रियों को यात्रा की अनुमति न हो, लेकिन लोकल ट्रेन मुंबईकरों का सबसे महत्वपूर्ण यातायात का साधन है. रोजाना लाखों लोग लोकल ट्रेन से यात्रा करते हैं और कई बार लोगों को चलती हुई ट्रेन में चढ़ते हुए भी देखा जा सकता है. हालांकि चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करना घातक भी हो सकता है. ऐसा ही नजारा देखने को मिला मुंबई के दहिसर स्टेशन पर, जहां एक शख्स चलती ट्रेन में चढ़ते समय फिसल गया, लेकिन उसकी किस्मत अच्छी थी जो वहां मौजूद आरपीएफ पुलिस (RPF Police) ने मसीहा बनकर उसकी जान बचा ली. मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर एक पोस्ट में इस घटना का सीसीटीवी फुटेज शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, दहिसर रलवे स्टेशन पर एक युवक चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बदकिस्मती से वह लगभग प्लेटफॉर्म के गैप में गिर ही गया था, तभी ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल योगश हिरेमथ की नजर शख्स पर पड़ी और वो तुरंत उसे बचाने के लिए भागे. अपनी जान को जोखिम में डालकर सिपाही ने उसकी जान बचाई और एक भयानक दुर्घटना को अपनी बहादुरी से टाल दिया. यह भी पढ़ें: Mumbai Local Trains Update: मुंबई लोकल ट्रेन में जल्द ही सभी यात्रियों को मिल सकती है यात्रा की इजाजत, महाराष्ट्र सरकार ने रेलवे को पत्र लिखकर मांगी अनुमति

देखें वीडियो-

मुंबई पुलिस ने अपने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है- आपकी सुरक्षा अच्छे हाथों में है. पीसी योगेश हिरेमथ दहिसर रेलवे स्टेशन पर थे, जब एक युवक चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते समय प्लेटफॉर्म के गैप में गिर गया. सतर्क अधिकारी ने उसे बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की.

मुंबई पुलिस द्वारा शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे अब तक 4.5K से भी अधिक व्यूज मिले हैं. इसके साथ ही यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं और शख्स की जान बचाने वाले पुलिस अधिकारी की प्रशंसा की है.