Mumbai Local Trains Update: अत्यावश्यक सेवा (Essential Services) में लगे लोगों के बाद मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai Local Trains) में महिलाओं और वकीलों को यात्रा करने की इजाजत दी गई. इसके बाद अब जल्द ही सभी यात्रियों (All Passengers) को भी यात्रा करने की इजाजत मिल सकती है. इस बाबत मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने भारतीय रेलवे (Indian Railway) को एक पत्र लिखा है, जिसमें नोडल रेल निकाय (Nodal Rail Body) से कहा गया है कि वह आम जनता को लोकल ट्रेनों को गतिमान तरीके से चलाने की अनुमति दें. पीक आवर्स केवल अत्यावश्यक सेवा प्रदाताओं के लिए आरक्षित है, ऐसे में महाराष्ट्र सरकार द्वारा अन्य यात्रियों के लिए टाइम स्लॉट (Time Slot) भी प्रस्तावित किए गए हैं.
राज्य आपदा प्रबंधन और राहत विभाग द्वारा यह पत्र सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे (Central And Western Railway) को भेजा गया है. राज्य सरकार ने रेलवे से कहा कि वह कोविड-19 प्रोटोकॉल (COVID-19 Protocol) का पालन करते हुए आम जनता को लोकल ट्रेन सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति दें.
देखें ट्वीट-
Govt of #Maharashtra has written to the #railways asking them to allow general public to travel on the trains in a staggered manner. People who are not part of the essential services will be allowed to travel in the non-peak hours.
— TOI Mumbai (@TOIMumbai) October 28, 2020
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रस्तावित टाइम स्लॉट के अनुसार, वैध टिकट वाले सभी यात्रियों को सुबह की पहली ट्रेन से सुबह 7.30 बजे तक यात्रा करने की अनुमति होगी. सुबह 8.00 बजे से रात 10.30 बजे तक केवल आवश्यक सेवा प्रदाताओं को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी. सुबह 11 बजे से शाम 4.30 बजे तक सभी टिकट धारकों को प्रस्ताव के अनुसार फिर से ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी, फिर शाम 5 बजे से 7.30 बजे तक प्रतिबंध लागू रहेंगे. इसके बाद रात 8 बजे से अंतिम ट्रेन सेवा तक आम यात्री यात्रा कर सकेंगे. यह भी पढ़ें: Mumbai Local Train Update: महाराष्ट्र सरकार ने दी महिलाओं को लोकल ट्रेन में सफर करने की अनुमति, कल से सीमित घंटों के दौरान कर सकेंगी यात्रा
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण मार्च महीने में ही लोकल ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद अत्यावश्यक सेवा वाले कर्मचारियों के लिए लोकल ट्रेनों को जून महीने से शुरू किया गया था, फिर 20 अक्टूबर से महिलाओं और 27 अक्टूबर से वकीलों को यात्रा की अनुमति दी गई, लेकिन अब जल्द ही सभी यात्रियों को लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति मिल सकती है.