Mumbai Local Trains: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के प्रकोप के बीच महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने मुंबई में महिलाओं को बड़ी राहत दी है. राज्य सरकार ने कल से मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai Local Trains) में सीमित घंटों के दौरान महिलाओं को यात्रा (Women Allow to Travel) करने की अनुमति दी है. इसका मतलब है कि महिलाएं 17 अक्टूबर से मुंबई लोकल ट्रेनों में यात्रा कर सकेंगी. आपदा प्रबंधन, राहत और पुनर्वास विभाग के सचिव द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि महिलाओं को दिन में दो टाइम स्लॉट के दौरान लोकल ट्रेनों में सफर करने की इजाजत दी जाएगी. सचिव किशोर राजे निंबालकर द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि महिलाओं को मुंबई उपनगरीय ट्रेनों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच और फिर शाम 7 बजे से सेवा समाप्ति तक यात्रा की अनुमति दी जाएगी.
बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप और लॉकडाउन के चलते 22 मार्च से मुंबई लोकल ट्रेन सेवाओं को बंद कर दिया गया था. हालांकि अनलॉक प्रक्रिया के तहत सीमित संख्या में लोकल ट्रेन सेवाएं शुरू तो की गईं, लेकिन उनमें अत्यावश्यक सेवा से जुड़े लोगों को ही यात्रा की अनुमति है और सामान्य यात्री अब भी लोकल ट्रेन सेवाओं के सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Harbour Line Local Train Resumed: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से पनवेल के बीच ट्रेनें फिर से शुरू
देखें ट्वीट-
It's requested that local trains services be made available to all women from 11 am to 3 pm and again from 7 pm till the end of local services for the day, from 17th Oct, in Mumbai & Mumbai Metropolitan Region (MMR): Secretary, Disaster Mgmt, Relief & Rehabilitation, Maharashtra pic.twitter.com/szESCj6a2N
— ANI (@ANI) October 16, 2020
गौरतलब है मुंबई की लाइफ लाइन कहे जानेवाली लोकल ट्रेनों में रोजाना लाखों यात्रा सफर करके अपनी-अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण कभी न थमने वाली मुंबई लोकल की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. लोकल ट्रेनों के बंद होने के कारण मुंबईकरों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं को सीमित घंटों के दौरान यात्रा करने की अनुमति प्रदान कर उन्हें कुछ हद तक राहत पहुंचाने का काम किया है.