हार्बर लाइन पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस -पनवेल के बीच लोकल ट्रेनें फिर से शुरू हो गई हैं. मध्य रेलवे सीपीआरओ ने कहा कि CSMT- कल्याण, CSMT- कर्जत / कसारा के बीच सेवाओं को बहाल करने की कोशिश जारी है. मुंबई से लंबी दूरी की ट्रेनों को पुनर्निर्धारित किया गया और आने वाली ट्रेनों को इंटरचेंज पॉइंट्स पर विनियमित किया गया. वैश्विक महामारी कोरोनावायरस की वजह से मार्च में लोकल ट्रेने बंद कर दी गई थीं. लॉकडाउन की वजह से जनजीवन थम गया था. लेकिन अब धीरे-धीरे फिर से चीजें पटरी पर आने लगी हैं. यह भी पढ़ें: Maharashtra: पुणे से लोनावाला के बीच आवश्यक सेवा प्रदाताओं के लिए लोकल ट्रेन सेवा आज से शुरू
हार्बर लाइन पर ट्रेन शुरू होने की जानकारी मध्य रेलवे सीपीआरओ ने एक ट्वीट के जरिए दी है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा,'हार्बर लाइन पर CSMT-पनवेल के बीच ट्रेनें फिर से शुरू हो गई हैं. हम CSMT- कल्याण, CSMT- कर्जत / कसारा के बीच सेवाओं को बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं. मुंबई से लंबी दूरी की ट्रेनों को पुनर्निर्धारित किया गया और आने वाली ट्रेनों को इंटरचेंज पॉइंट्स पर विनियमित किया गया- सीपीआरओ, मध्य रेलवे
देखें ट्वीट:
Trains between CSMT-Panvel on Harbour Line have resumed. We're trying to restore services between CSMT-Kalyan, CSMT-Karjat/Kasara. Long-distance trains from Mumbai rescheduled, and incoming trains regulated at interchange points: CPRO, Central Railway#mumbaipoweroutage pic.twitter.com/UoI4RO9YUl
— ANI (@ANI) October 12, 2020
बता दें कि आज से ही पुणे से लोनावाला के बीच चलने वाली लोकल ट्रेन सेवाएं फिर से बहाल कर दी गईं हैं, लेकिन ये सुविधा सिर्फ आवश्यक सेवा प्रदाताओं के लिए ही शुरू की गई हैं. आपको बता दें कि लॉकडाउन के पहले करीब 80 लाख लोग हर रोज लोकल ट्रेन से सफर करते थे. इसमें तीन लोकल लाइन शामिल हैं. इसमें वेस्टर्न लाइन जो चर्चगेट से विरार तक, सेंट्रल लाइन जो CST से कल्याण के आगे तक जाती है और हार्बर लाइन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से पनवेल शामिल है.