Viral Video: बेसबॉल मैच के बीच शख्स ने सरेआम किया अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज, फिर जो हुआ... आप भी देखें
बेसबॉल मैच के बीच शख्स ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: कई लोग अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) को अनोखे अंदाज में प्रपोज (Porpose) करना पसंद करते हैं और इसके लिए बकायदा पूरी प्लानिंग करते हैं, ताकि उनका प्रपोजल यादगार बन जाए. एक अनोखे प्रपोजल (Unique Proposal) का वीडियो इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को एक महत्वपूर्ण बेसबॉल मैच (Baseball Match) के दौरान मैदान के बीचों-बीचो दौड़ते हुए सबके सामने प्रपोज करता है, लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा होता है जिसके चलते वो काफी चर्चा में आ जाता है. दरअसल, मैदान में खिलाड़ियों के खेलते समय ही रिकार्डो जुआरेज नाम का शख्स मैदान में दौड़ते हुए आता है और घुटनों के बल बैठकर प्रेमिका को रिंग दिखाकर उसे प्रपोज करता है, लेकिन तभी सुरक्षा गार्ड दौड़ते हुए आते हैं और उसे पकड़ लेते हैं.

इस अनोखे प्रपोजल का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसके साथ कैप्शन लिखा है- उसने हां कहा... ला अमो... वीडियो में देखा जा सकता है कि उसकी प्रेमिका रमोना सावेद्रा दर्शकों के बीच बैठी हुई है. इससे पहले कि शख्स अपना प्रपोजल पूरा कर पाता सुरक्षा गार्ड उसे पकड़ लेते हैं और उसे पिच से बाहर ले जाते हैं.

देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ricardo Juarez (@ricasushi)

हालांकि दर्शकों ने इस प्रपोजल को देखकर काफी खुशी जताई और जमकर हूटिंग की. इस यादगार पल को दर्शकों में मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. सुरक्षा गार्डों द्वारा पकड़े जाने के बाद भी चीजें सामान्य हो गईं और गर्लफ्रेंड ने शख्स को हां कह दिया. यह घटना एलए डोजर्स के ओपनिंग नाइट मेजर लीग बेसबॉल मैच में हुई.

इसके बाद कपल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिश्ते की पुष्टि की. रमोना सावेद्रा ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो शख्स द्वारा दी गई अंगूठी पहने हुए नजर आ रही हैं. यह भी पढ़ें: ENG vs PAK: मैच के दौरान क्रिकेट फैन ने अपनी गर्लफ्रेंड को ऐसे किया प्रपोज, यहां देखें वीडियो

देखें पोस्ट-

इस तस्वीर को देखने के बाद यूजर्स कपल को बधाई दे रहे हैं. इसके साथ ही कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- भाई ने उस हिट को चैंप की तरह लिया... बधाई हो... एक अन्य ने लिखा है- मैं सोच रहा था कि क्या हुआ, मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं.