Viral Video: नोएडा की एक सोसायटी में लोगों ने किया महाकुंभ के जल से पवित्र स्नान, स्विमिंग पूल को त्रिवेणी संगम बनाकर लगाई डुबकी
सोसाइटी के स्विमिंग पूल में पवित्र स्नान (Photo Credits: X)

Viral Video: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजनों में शुमार महाकुंभ (Maha Kumbh) मेले का समापन हो गया है. प्रयागराज (Prayagraj) में आयोजित महाकुंभ मेले में बीते 45 दिनों में करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई और पुण्य प्राप्त किया. देश-विदेश के कोने-कोने से श्रद्धालु त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam) पर पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई, लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं जो चाहते हुए भी महाकुंभ स्नान नहीं कर पाए. ऐसे में कई लोगों ने गंगाजल मंगवाकर उससे स्नान कर लिया. वहीं नोएडा (Noida) से एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक सोसायटी के लोगों ने वहां के स्विमिंग पूल में महाकुंभ के जल को मिलाकर उसे त्रिवेणी संगम बना लिया और उस पूल में डुबकी लगाकर स्नान किया.

इस वीडियो को @DelhiDialogues6 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कोई प्रयागराज महाकुंभ से संगम का जल लेकर आया, सोसायटी के लोगों ने उसे स्वीमिंग पूल में डाल दिया. अभी सभी लोग तालाब में डुबकी लगा रहे हैं. यह वीडियो नोएडा की एटीएस सोसायटी का है. यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: मोबाइल को पानी में डुबोकर महिला ने वीडियो कॉल पर कराया शख्स को महाकुंभ स्नान, देखें मजेदार Viral Video

स्विमिंग पूल को बना दिया त्रिवेणी संगम

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सोसायटी के कई लोग स्विमिंग पूल के पास इकट्ठा हुए हैं, जिसे महाकुंभ का जल मिलाकर त्रिवेणी संगम बना दिया गया है. ये महिलाएं हर हर गंगे का जयकारा लगाती हैं और गंगा मैया से प्रार्थना करती हैं. इसके बाद वो इस पूल में पवित्र स्नान करती हैं.