Maha Kumbh 2025: मोबाइल को पानी में डुबोकर महिला ने वीडियो कॉल पर कराया शख्स को महाकुंभ स्नान, देखें मजेदार Viral Video
महाकुंभ डिजिटल स्नान (Photo Credits: Instagram)

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज (Prayagraj) में आयोजित भव्य, दिव्य और अलौकिक महाकुंभ मेला (Maha Kumbh) अब अपने समापन की ओर है. महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के साथ ही महाकुंभ मेले का समापन हो जाएगा और इस बेहद खास अवसर पर पतित पावनी गंगा में लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. जब से महाकुंभ का भव्य आयोजन हुआ है, तब से लगातार श्रद्धालुओं का सैलाब संगम तट पर स्नान के लिए उमड़ रहा है. हर कोई किसी तरह से इस पवित्र स्नान का पुण्य कमाना चाहता है, जो लोग संगम नहीं पहुंच पा रहे हैं वो गंगाजल मंगाकर उससे स्नान कर रहे हैं, जबकि कई लोगों ने इसका तोड़ निकालते हुए डिजिटल स्नान का आइडिया पेश किया है. इसी कड़ी में एक महिला मोबाइल को पानी में डुबो-डुबोकर वीडियो कॉल पर एक शख्स को स्नान कराती दिखी, जिसे देखकर यकीनन आपकी हंसी छूट जाएगी.

इस वीडियो को adityachauhan7338 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- ये पहला मोबाइल है जो सीधे स्वर्ग जाएगा, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- ऑनलाइन पाप धुल गए. यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: उन्नाव जिला कारागार ने पेश की अनोखी मिसाल, महाकुंभ के जल से कैदियों को जेल में कराया गया शाही स्नान (Watch Video)

मोबाइल को पानी में डुबोकर महिला ने शख्स को कराया डिजिटल स्नान

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला संगम तट पर वीडियो कॉल करके किसी से बात कर रही है. गंगा में घुटने तक पानी में खड़ी महिला वीडियो कॉल पर बात करते-करते मोबाइल को पानी में डुबकी लगाने लगती है. पानी में मोबाइल को 5 बार डुबकी लगाकर महिला वीडियो कॉल पर बात कर रहे शख्स को ऑनलाइन स्नान कराती है, जिसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है.