Maha Kumbh 2025: प्रयागराज (Prayagraj) में आयोजित महाकुंभ (Maha Kumbh) में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश-दुनिया से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले इस महाकुंभ में अब तक करोड़ों लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. महाकुंभ में स्नान हर किसी की आस्था से जुड़ा हुआ है, ऐसे में जो लोग महाकुंभ में पहुंचकर आस्था की डुबकी नहीं लगा पा रहे हैं, वो अपने लिए किसी न किसी से गंगाजल मंगा रहे हैं. इन सबके बीच उन्नाव जिला कारागार (Unnao District Jail) ने एक अनोखी मिसाल पेश की है. उन्नाव जिला कारागार ने यहां के कैदियों के लिए महाकुंभ का पवित्र जल मंगाया और जेल के अंदर ही कैदियों को शाही स्नान कराया गया.
इस वीडियो को @Info_4Education नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- देश की पहली जेल जहां कैदियों ने किया कुंभ स्नान, यूपी के उन्नाव जिला कारागार बना मिसाल. कैदियों के सुधार और आध्यात्मिक जागरूकता की नई पहल...उन्नाव जिला कारागार ने इतिहास रचते हुए देश की पहली ऐसी जेल बनने का गौरव हासिल किया, जहां कैदियों को कुंभ स्नान का विशेष अवसर दिया गया. यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: संगम में नहाने के दौरान शख्स ने डुबोया अपना फोन, कहा- 'फोन भी पाप का हकदार है'- देखें वायरल वीडियो
उन्नाव जेल में कैदियों ने किया महाकुंभ के जल से स्नान
👉देश की पहली जेल जहां कैदियों ने किया कुंभ स्नान, यूपी के उन्नाव जिला कारागार बना मिसाल
👉कैदियों के सुधार और आध्यात्मिक जागरूकता की नई पहल...
👉उन्नाव जिला कारागार ने इतिहास रचते हुए देश की पहली ऐसी जेल बनने का गौरव हासिल किया, जहां कैदियों को कुंभ स्नान का विशेष अवसर दिया… pic.twitter.com/JxkMCekDRs
— बेसिक शिक्षा सूचना केंद्र (@Info_4Education) February 17, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जेल के अंदर बंद कैदी महाकुंभ से मंगाए गए पवित्र गंगाजल से स्नान कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि उन्नाव जेल ने कुंभ स्नान कराकर अनोखा इतिहास रचा है और उन्नाव जिला कारागार ऐसा करने वाली देश की पहली जेल बन गई है. इस वीडियो की हर तरफ चर्चा हो रही है, जिसमें पुलिस वाले कुंभ के पानी की पूजा करते दिख रहे हैं और उसके अगले हिस्से में कैदी उस पवित्र जल से स्नान करते नजर आ रहे हैं.













QuickLY