
Viral Video: जंगली जानवरों (Wild Animals) में दिलचस्पी रखने वाले लोग अक्सर उन्हें करीब से देखने के लिए किसी चिड़ियाघर (Zoo) का रुख करते हैं या फिर जंगल सफारी (Jungle Safari) पर निकल जाते हैं. जहां उन्हें खूंखार जंगली जानवरों के साथ-साथ अन्य जानवरों को भी करीब से देखने का मौका मिलता है. हालांकि कई बार जानवरों के करीब जाना घातक भी साबित हो जाता है और कई बार ऐसे दृश्य आंखों के सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों के सामने एक विशालकाय बाघ (Tiger) आ जाता है, इस राजसी शिकारी के विराट रूप को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @tiger_rescuers नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- ओ भाईसाब बाघ के सामने जीप की साइज तो देखो जरा. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ये तो शेरखान है. यह भी पढ़ें: Viral Video: सैर करते राजसी बाघ की देख रूका गाड़ियों का काफिला, पीलीभीत टाइगर रिजर्व से वायरल हुआ वीडियो
कैमरे में कैद हुआ विशालकाय बाघ
View this post on Instagram
वैसे तो साइबेरियन टाइगर को दुनिया का सबसे बड़ा बाघ माना जाता है, जिसे अमूर टाइगर के नाम से भी जाना जाता है. वीडियो में जो टाइगर नजर आ रहा है, उसकी कद काठी इतनी विशालकाय है कि उसके सामने कार भी छोटी दिखाई दे रही है. जानकारी के मुताबिक, साइबेरियन बाघ की लंबाई एक छोटे कमरे जितनी यानी 3.7 मीटर (12.1 फीट) तक हो सकती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से यह विशालकाय बाघ पर्यटकों के सफारी वाहन के सामने से गुजरता है और अपने विशालकाय आकार से हर किसी को हैरत में डाल देता है.