Viral Video: वन अधिकारियों ने बचाई नहर में गिरे नन्हे हाथी की जान, हथिनी ने सूंड उठाकर दिया धन्यवाद
वन अधिकारियों को हथिनी ने दिया धन्यवाद (Photo Credits: X)

Viral Video: जंगली जानवरों (Wild Animals) से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर देखने को मिलते हैं, जिनमें कई लोग मुसीबत में फंसे किसी जानवर की इंसान मदद करके इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं. इंसानों द्वारा मदद मिलने पर जानवर भी अपने अंदाज में उनका आभार व्यक्त करते हैं. इसी कड़ी में आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू (Supriya Sahu) ने वन अधिकारियों की एक प्रेरक कहानी शेयर की है, जिन्होंने एक नन्हे हाथी (Baby Elephant) को बचाने और उसे उसकी मां (Mother Elephant) से मिलाने के लिए असाधारण समपर्ण और साहस का परिचय दिया. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, जो दिल छू लेने वाला है. पोस्ट में उन्होंने बताया कि किस तरह से अपने बच्चे को बचाने वाले अधिकारियों को मां हथिनी ने सूंड उठाकर धन्यवाद दिया.

बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के पोलाची से बचाव अभियान के बाद हथिनी ने वन अधिकारियों को धन्यवाद दिया. दरअसल, नन्हा हाथी गलती से फिलसकर नहर में गिर गया था, जिसे बाहर निकालने के लिए उसकी मां ने काफी कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण उसका बच्चा बाहर नहीं आ पा रहा था. यह भी पढ़ें: Viral Video: हाथी से दोस्ती करने की कोशिश कर रही थी महिला, तभी गजराज ने ऐसे सिखाया सबक

देखें वीडियो-

इसके बाद नन्हे हाथी को बचाने के लिए एफडी रामसुब्रमनियम, डीडी बी तेजा, पुगलेंथी एफआरओ समेत कई लोगों की एक सराहनीय टीम मौके पर पहुंची. बचाव अभियान में आनेवाली दिक्कतों के बावजूद वन अधिकारियों की टीम नन्हे हाथी को बचाने और उसे उसकी मां से मिलाने में कामयाब रही. जब बच्चा अपनी मां के पास सही सलामत पहुंचा तो उसकी मां ने सूंड उठाकर वन अधिकारियों को धन्यवाद दिया.