Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर जानवरों (Animals) से जुड़े वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद करते हैं. जंगल में रहने वाले ज्यादातर जानवर इंसानों के लिए खतरनाक माने जाते हैं, बावजूद इसके कई लोग जानवरों के करीब जाने की गलती कर बैठते हैं और उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. इसी का उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला हाथी (Elephant) के करीब जाकर उसके साथ फ्रेंडली होने की कोशिश करती है, लेकिन उसकी इस हरकत से गजराज को गुस्सा आ जाता है और वो उसे जोर से धक्का मार देता है, जिससे महिला धड़ाम से गिर पड़ती है.
इस वीडियो को @PicturesFoIder नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- लड़की हाथी से दोस्ती करने की कोशिश करती है, फिर उसे पता चलता है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- जंगली जानवरों को अकेला छोड़ दो, जब हाथी की पूंछ हिल रही तो तो उसके करीब कभी न जाएं, उसे खतरा महसूस होता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: ऊंचाई पर चढ़ने की लगातार कोशिश करता दिखा नन्हा हाथी, फिर जो हुआ... आप भी देखें
देखें वीडियो-
Girl tries to make friends with an elephant and finds out pic.twitter.com/DD5jGR6qjk
— non aesthetic things (@PicturesFoIder) February 21, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला हाथी को देखकर उसके करीब जाती है. हाथी अपने में मग्न होकर खाना खा रहा होता है, तभी महिला उसके करीब चली जाती है. महिला को अपने पास देखकर हाथी को गुस्सा आ जाता है और वो उस पर अटैक कर देता है. हाथी के हमले से महिला पीछे की ओर हवा में उछलते हुए जमीन पर धड़ाम से गिर जाती है. हाथी के हमले के चलते महिला को काफी चोट लग जाती है.