Elephant Viral Video: जंगल के जानवरों (Animals) से जुड़े वीडियो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें कभी उनका मस्त मिजाज देखने को मिलता है तो कभी उनका खौफनाक अंदाज लोगों को हैरान कर देता है. खासकर, अगर हाथियों (Elephants) की बात करें तो आमतौर पर ये जानवर अपने झुंड के साथ शांति से रहना पसंद करता है, लेकिन अगर कोई बेवजह उन्हें परेशान करता है तो फिर यह जानवर उन्हें सबक सिखाने से भी पीछे नहीं हटता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गुस्सैल हाथी (Angry Elephant) कुछ लड़कों की हरकत को देखकर बौखला जाता है और फिर वो सड़क पर खड़ी गाड़ियों को अपना निशाना बनाने लगता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर wildtrails।in नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- 'हाईवे पार करता हुआ एक हाथी.' शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- कृपया चिल्लाना बंद करें और जानवर को भड़काना बंद करें. दूसरे यूजर ने लिखा है- इन जानवरों की तुलना में हाथी कितना शांत और संयमित था. यह भी पढ़ें: Viral Video: स्मार्टनेस दिखाते हुए टेंपो पर चढ़कर खड़े हुए दो हाथी, फिर स्टूल उठाकर जो किया... आप भी देखें
गुस्साए गजराज ने गाड़ियों पर किया हमला
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों को हाथी को छेड़ना भारी पड़ जाता है. दरअसल, एक हाथी रास्ते में सामने खड़ा दिखाई देता है और थोड़ी दूरी पर कुछ लड़के भी खड़े हैं, जो अंग्रेजी और मलयालम में वापस जाने के लिए कह रहे हैं, लेकिन लड़कों के चिल्लाने की आवाज सुनकर हाथी को गुस्सा आ जाता है और आक्रोश में भरकर गजराज तेजी से लड़कों की तरफ बढ़ने लगते हैं. हाथी को पास आते देख लोग चिल्ला-चिल्लाकर हाथी को भगाने की कोशिश करते हैं, जिससे तिलमिलाते हुए हाथी सड़क पर खड़ी गाड़ियों को धकेलने लगता है और हाथी के इस तांडव को देख लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भागने लगते हैं.