Viral Video: जंगल में रहने वाले तमाम जानवरों (Animals) का जीवन आम इंसानों के जीवन से बेहद अलग होता है. जंगल का अपना नियम और कानून होता है, तभी तो यहां के मांसाहारी जानवर अपना वर्चस्व बनाए रखने और भूख को मिटाने के लिए दूसरे जानवरों पर निर्भर होते हैं. बाघ, तेंदुआ, शेर, चीता जैसे जानवर अक्सर खुद से कमजोर जानवरों का शिकार करते हैं और शिकार से जुड़े कई हैरान करने वाले वीडियो अक्सर देखने को मिलते हैं. वहीं अगर बात सांपों की हो तो वो भी अपने शिकार करने के अंदाज के लिए जाने जाते हैं. इसी कडी में सोशल मीडिया (Social Media) पर मेंढक (Frog) पर अटैक करते खतरनाक सांप (Snake) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, लेकिन शिकार करने के दौरान कुछ ऐसा हो जाता है जिससे नागराज (Nagraj) को खाली हाथ मुंह ताकना पड़ जाता है.
सांप और मेंढक के इस वीडियो को X (ट्विटर) पर @TheeDarkCircle नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे 185k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- मुश्किल वक्त में हमें हिम्मत से काम लेना चाहिए, जबकि दूसरे ने लिखा है- बचने के लिए सिर्फ मौके की तलाश होती है, जिसे हमें सही समय पर ढूंढना होता है. यह भी पढ़ें: Snake Catcher Captures Giant Pythons: स्नेक कैचर ने क्वींसलैंड में छत से दो विशालकाय अजगरों को पकड़ा, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
Never give up🐸 pic.twitter.com/kpuJsStYL8
— The Dark Circle Of Nature (@TheeDarkCircle) August 13, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि खतरनाक सांप शिकार करने के इरादे से मेंढक पर अटैक कर देता है. लोहे के गेट पर लंबे और खतरनाक सांप ने मेंढक को कसकर पकड़ रखा है, एक तरफ जहां वो मेंढक को अपनी तरफ खींचने की कोशिश कर रहा है तो वहीं मेंढक अपनी जान बचाने के लिए खुद को ऊपर की तरफ खींच रहा है. इसी खींचतान के दौरान कुछ सेकेंड के लिए सांप की पकड़ ढीली होती है और इसका फायदा उठाकर मेंढक उसके चंगुल से भाग निकलता है. मेंढक की समझदारी व सतर्कता के चलते उसकी जान बच जाती है, जबकि खतरनाक सांप खाली हाथ मुंह ताकता रह जाता है.