Viral Video: कलर ब्लाइंड (Color Blind) शख्स मैकिन्ले मैक (McKinley Mac) के लिए इससे स्पेशल दिन कोई और नहीं हो सकता था, जब उन्होंने पहली बार रंग-बिरंगे रंगों को देखा. मैकिन्ले मैक को पहली बार उनके दोस्त ने कलर ब्लाइंड ग्लास (Color Blind Glass) गिफ्ट किए थे, जिसे पहनने के बाद शख्स ने रंगों को देखा और बेहद भावुक हो गया. मैक ने अपने इस खास लम्हे के वीडियो को सोशल मीडिया (Viral Video) पर पोस्ट किया, जिसे देख इंटरनेट यूजर्स भी भावुक हो गए हैं. कलर ब्लाइंडनेस होने की वजह से मैक दुनिया के रंगों को नहीं देख सकते थे, लेकिन अपने दोस्त द्वारा उपहार में मिले कलर ब्लाइंड ग्लास की मदद से वो दुनिया के रंग-बिरंगी रंगों को देख सकते हैं.
कलरफुल दुनिया को देखते ही मैक कितने भावुक हो गए, इसका अंदाजा वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है. मैक ने इस भावुक वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- मेरे पास इतने अच्छे दोस्त पहले कभी नहीं थे, जिन्होंने मुझे जीने की हिम्मत दी है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और इसे ढेरों लाइक्स व कमेंट्स भी मिल रहे हैं. यह भी पढ़ें: Puppy & Kitten Viral Video: कड़ाके की ठंड से बचने के लिए नन्हे डॉग और बिल्ली ने किया यह काम, वीडियो देख मुस्कुरा देंगे आप
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
गौरतलब है कि कलर ब्लाइंडनेस एक ऐसी बीमारी है, जिससे पीड़ित इंसान रंगों के बीच अंतर समझ नहीं पाता है. ऐसे लोगों के लिए रंगों को पहचानना बेहद मुश्किल होता है, लेकिन मैक अब अपने दोस्त से गिफ्ट में मिले कलर ब्लाइंड ग्लास की मदद से न सिर्फ रंगों को देख सकते हैं, बल्कि उनके बीच के अंतर को भी समझ सकते हैं.