Puppy & Kitten Viral Video: कड़ाके की ठंड से बचने के लिए नन्हे डॉग और बिल्ली ने किया यह काम, वीडियो देख मुस्कुरा देंगे आप
नन्हा डॉग और बिल्ली (Photo Credits: Twitter)

Puppy & Kitten Viral Video:  भारत के कई हिस्सों में सर्दी का सितम (Winters) जारी है और लोग कड़ाके की ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों और आग की गर्माहट की मदद ले रहे हैं. कड़ाके की ठंड से सिर्फ इंसान ही नहीं, बल्कि जानवर भी परेशान नजर आ रहे हैं और जानवर अपने तरीके से ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा डॉग (Puppy) और नन्ही बिल्ली (Kitten) ठंड से बचने और खुद को गर्म करने के लिए आग के सामने बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Servive) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जो न सिर्फ तेजी से वायरल हो रहा है, बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान भी ला रहा है.

इस वीडियो के साथ सुशांत नंदा ने कैप्शन लिखा है- खुद को और हमारे दिलों को गर्माहट दे रहे हैं. 8 जनवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 59.3k से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही इस वीडियो को अब तक 7.1k लाइक्स और 987 रीट्वीट्स मिले हैं. यह वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने में कामयाब रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है वो एक साथ बहुत प्यारे लग रहे हैं, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- यह बहुत प्यारा है और चेहरे पर मुस्कान लाने वाला है. यह भी पढ़ें: देखी है कभी गोरिल्ला और कछुए की ऐसी पक्की दोस्ती? इंसानों को जरुर सीखना चाहिए, देखें वायरल VIDEO

देखें वीडियो-

करीब 15 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा डॉग और नन्ही बिल्ली एक-दूसरे के बगल में बैठे हैं. उनके सामने आग जल रही है. इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे कड़ाके की ठंड से बचने के लिए ये दोनों खुद को गर्म कर रहे हैं. नन्हें जानवरों का यह वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है. बता दें कि इससे पहले भी एक घोड़े का वाडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो ठंड से बचने के लिए रजाई ओढकर सोते हुए दिखाई दे रहा था.