देखी है कभी गोरिल्ला और कछुए की ऐसी पक्की दोस्ती? इंसानों को जरुर सीखना चाहिए, देखें वायरल VIDEO
वायरल वीडियो ( फोटो क्रेडिट- Twitter)

इंसान हो जानवर दोस्त तो सभी के होते हैं. वैसे भी किसी ने सही कहा है, दोस्ती, दुनिया का सबसे बेहतरीन तोहफा है. ऐसे लोग बेहद लकी होते हैं वो लोग, जिनके पास ईमानदारी से दोस्ती निभाने वाला यार हो. अक्सर कई बार लोग अपने दोस्तों को कोसते हैं. जिसमें से कुछ अच्छे तो कुछ बुरे भी होते हैं. लेकिन आज के इस दौर में दोस्ती को कैसे निभाया जाता है. उसे देखना हो तो इस वीडियो को एक बार जरुर देखना. क्योंकि इस वीडियो में वो संदेश छिपा है जो अक्सर लोग भूल जाया करते हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की अधिकारी सुधा रमण ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वायरल हो रहे वीडियो में गोरिल्ला एक कछुए को खाना खिला रहा है.

सोशल मीडिया पर वायर हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो गोरिल्ला के साथ एक कछुआ भी बैठा है. आमतौर पर देखा जाता है कि एक जानवर दूसरे प्रजाति के जानवर के साथ रहना पसंद नहीं करते हैं. अक्सर या तो झुंड में रहते हैं या फिर अकेले. यदा कदा कोई आ गया तो उसके उपर हमला करने से भी नहीं चुकते हैं. लेकिन ये वीडियो बेहद अनोखा है. इसमें दोनों गोरिल्ला आराम से कछुए के साथ बैठें हैं. Ostrich Running on Karachi Road! जब प्राइवेट चिड़ियाघर से निकलकर कराची की सड़कों पर दौड़ने लगा शुतुरमुर्ग, वीडियो वायरल.

गोरिल्ला और कछुए की दोस्ती का VIDEO:-

इस दौरान एक गोरिल्ला अपने हाथ में कुछ खाने की चीज लिए हुए है. वो कछुए को उसे खिलाता है. वहीं, कछुआ कछुआ भी अपना मुंह बाहर निकालकर उसे खाता है. जो दर्शाता है कि गोरिल्ला और कछुआ दोनों की दोस्ती बेहद पक्की है. सुधा रमण ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि जानवरों से इंसान को प्यार और देखभाल कैसे करते हैं यह सीखना चाहिए. उन्होंने इस वीडियो को 7 जवनरी के दिन पोस्ट किया था.