पिछले साले 2020 में कोरोना संकट के कारण देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया था. लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों के अंदर थे. उनके आवाजाही पर रोक लग गई थी. लेकिन इस लॉकडाउन के दौरान देखा गया कि कई जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में पहुंच गए थे. इस दौरान कई जंगली जानवरों और दुर्लभ पक्षियों को नगरों और शहरों में देखा गया. लेकिन धीरे-धीरे लॉकडाउन में रियायत मिली तो लोग घरों से निकलने लगें. इसी के साथ जानवर भी जंगलों में खुद को महफूज समझने लगे. लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) में कुछ ऐसा हुआ. जिसे देखने के बाद एक बार तो लोगों को अपनी आंखो पर भरोसा करना भी मुश्किल होगा. क्योंकि कराची (Karachi) की सड़कों पर एक अफ्रीकी प्रजाति का शुतुरमुर्ग (Ostrich) दौड़ रहा था.
बता दें कि कराची शहर की व्यस्त सड़कों में से एक कोरांगी नंबर 4 पर लोग उस वक्त हैरान हो गए. जब गाड़ियों के बीच उन्हें के शुतुरमुर्ग दौड़ता हुआ नजर आया. शुतुरमुर्ग सड़क पर एक दम सरपट दौड़ रहा था. इस दौरान कई लोगों ने उसका वीडियो भी बना लिया. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है. निजी चिड़ियाघर का यह शुतुरमुर्ग अपने बाड़े से बाहर निकल गया था. जिसके बाद वहां से सीधे भागते हुए कराची की सड़कों पर पहुंच गया. Baby Elephant Sliding: स्लाइडिंग करते नन्हे हाथी का मजेदार वीडियो हुआ वायरल, देखकर आपको भी आ जाएगी हंसी.
देखें VIDEO:-
Meanwhile an ostrich on roads of #Karachi. Having a free run. It’s real. pic.twitter.com/mR1UVgnpGr
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) January 7, 2021
गौरतलब हो कि स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार यह घटना शहर के कोरांगी नंबर 4 (Korangi No 4)
में मंगलवार 5 जनवरी को हुई थी. शुतुरमुर्ग एक निजी चिड़ियाघर के बाड़े में था और यहां पानी घुसने के बाद वह डर के मारे भाग गया था. वैसे लोगों ने सोशल मीडिया पर इस बेजुबान पक्षी के प्रति अपनी हमदर्दी भी जताई. लेकिन इस तरह से शुतुरमुर्ग के दौड़ने का वीडियो देख लोग हैरान भी हैं और मजे भी ले रहे हैं.