Viral Video: सांप के फन को अपने मुंह से लपकने की कोशिश करने लगा बच्चा, फिर जो हुआ… देखकर नहीं होगा यकीन
सांप के साथ खेलता बच्चा (Photo Credits: Facebook)

Viral Video: दुनिया में पाए जाने वाले सांपों में कई प्रजातियां इतनी विषैली होती हैं कि उनके जहर की एक बूंद किसी को भी मौत के घाट उतार सकती है. यही वजह है कि अधिकांश लोग सांपों से दूरी बनाकर रखने में ही अपनी भलाई समझते हैं, जबकि कई लोग खुद को खतरे में डालकर सांपों के साथ खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बच्चा सांप (Snake) के साथ न सिर्फ बेखौफ होकर खेल रहा है, बल्कि वो खेलने के दौरान अपने मुंह से सांप के फन को पकड़ने की कोशिश भी करने लगता है, फिर जो होता है उसे देखकर यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे.

इस वीडियो को ‘जेजक सी एडेन रियल’ नाम के एक फेसबुक यूजर ने शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- सांप खतरे में है. हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स का कहना है कि यह स्थिति बच्चे के लिए भयानक हो सकती है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सांप नहीं, बल्कि बच्चा खतरे में है. यह भी पढ़ें: घर में रखे फ्रिज के पीछे से आ रही थी अजीबो-गरीब आवाज, नजारा देखकर घरवालों के उड़ गए होश (Watch Viral Video)

सांप के फन को मुंह से लपकने की कोशिश करता बच्चा

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा लड़का पीले रंग की टीशर्ट पहनकर फर्श पर बैठा हुआ है और उसके सामने एक बड़ा सा किंग कोबरा सांप मौजूद है. लड़का सांप के साथ ऐसे खेल रहा है जैसे कि वो कोई खिलौना है. इस वीडियो में रोंगटे खड़े करने वाला पल तब आता है, जब लड़का मुंह खोलकर सांप के फन को लपकने की कोशिश करने लगता है. वहीं लड़के की इस हरकत को देखते ही सांप तुरंत पीछे हट जाता है. हैरत की बात तो यह है कि लड़का यहीं पर नहीं रुकता है, बल्कि वो ऐसा दो तीन बार करता है और सांप हर बार बचने के लिए पीछे हट जाता है.