Viral Video: किसी रेस्टोरेंट में जब भी हम चाय या कॉफी (Tea or Coffee) पीने के लिए जाते हैं तो टेबल पर वेटर हमारा ऑर्डर लेकर पहुंचता है. वेटर ऑर्डर लाने के साथ ही उसे सर्व भी करता है. हालांकि कई रेस्टोरेंट में आजकल टेक्नोलॉजी का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है. देश में कई ऐसे रेस्टोरेंट हैं, जहां टॉय ट्रेन (Toy Train) की मदद से टेबल पर खाना सर्व किया जाता है, जबकि कहीं पर रोबोट (Robot) वेटर बनकर ग्राहकों को सर्विस देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ड्रोन को चाय-कॉफी की सर्विस करते हुए देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करते हुए ड्रोन के जरिए ग्राहकों तक चाय-कॉफी पहुंचाई जा रही है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर thekolkatabuzz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 7 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 23 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- कॉफी सर्व करने का तरीका थोड़ा कैजुअल है, दूसरे ने लिखा है- इस कॉफी की कीमत कितनी है, जबकि एक अन्य ने लिखा है- क्या मुझे भी ड्रोन से ऐसी कॉफी मिलेगी? अगर हां तो मैं आज ही आ रहा हूं. यह भी पढ़ें: Desi Jugaad Viral Video: चारा काटने के लिए शख्स ने भिड़ाया ऐसा जुगाड़, काम और वर्कआउट हो जाएगा एक साथ
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहा वीडियो कोलकाता के साल्ट लेक में कलकत्ता 64 नाम के कैफे का है, जो अपने अनोखेपन की वजह से देशभर में लोकप्रिय हो चुका है. इस कैफे की खासियत यह है कि यहां कोई वेटर कॉफी सर्व नहीं करता है, जब आप अपनी पसंदीदा कॉफी का आर्डर देते हैं तो एक ड्रोन की मदद से मिनटों में आपकी कॉफी आप तक पहुंचा दी जाती है. आप देख सकते हैं कि ड्रोन के ऊपर एक कॉफी का कप रखा हुआ है और ड्रोन उड़ते हुए ग्राहक के पास पहुंचता है, जब ग्राहक कॉफी का कप ले लेता है तो ड्रोन वापस चला जाता है.