Desi Jugaad Viral Video: बेशक, आज के इस आधुनिक दौर में लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए कई तकनीकी साधन उपलब्ध हैं, लेकिन जिन लोगों तक इन अत्याधुनिक साधनों की पहुंच नहीं है वो अपनी समस्या का कोई न कोई देसी समाधान निकाल ही लेते हैं. आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) तकनीक से जुड़े वीडियो देखने को मिलते हैं, जो लोगों को काफी पसंद भी आते हैं. इसी कड़ी में देसी जुगाड़ का एक जबरदस्त वीडियो (Viral Video) लोगों का ध्यान तेजी से अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें एक शख्स चारा काटने के लिए ऐसा जुगाड़ लगाता है, जिससे काम भी आसानी से हो रहा है और उसका वर्कआउट भी उसके साथ ही हो रहा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sandeepjaat.1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 608,935 लाइक्स मिल चुके हैं. लोगों को यह देसी जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है, इसलिए लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- कैसी भी हो लेकिन जुगाड़ एक नंबर है, जबकि दूसरे ने लिखा है इससे लेग वर्कआउट हो जाएगा. वहीं एक अन्य ने लिखा है- इसे कहते हैं गांव का देसी इंजीनियर. यह भी पढ़ें: अंधेरे में आराम से घास खा सके, इसलिए गाय के सिर पर लगा दी हेडलाइट, देखें जुगाड़ का Viral Video
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने चारा काटने वाली मशीन के साथ ऐसा जुगाड़ किया है, जिससे चारा काटने के लिए लगने वाली मेहनत तो आधी हो ही जाएगी, इसके साथ ही पैरों की अच्छी एक्सरसाइज भी हो जाएगी. आप देख सकते हैं कि एक पट्टे को चारा काटने की मशीन में लगाया गया है, जिसका दूसरा हिस्सा थोड़ी दूरी पर एक साइकिल जैसी चीज में फिट किया गया है. शख्स इस पर बैठकर पैडल मारता है, जिससे पहिया घूमने लगता है और उसमें लगे पट्टे के कारण मशीन का चक्का घूमता है, जिसमें लगातार चारा कटते हुए देखा जा सकता है.