Viral Video: कहते हैं अगर कोई किसी से सच्चा प्यार करता है, तो उसके लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहता है. मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में ताजमहल (Taj Mahal) बनवाया था, जिसे प्यार के प्रतीक के तौर पर जाना जाता है. हालांकि आज के इस दौर में हर कोई अपने प्यार के लिए ताजमहल तो नहीं बनवा सकता है, लेकिन वो अपने हिसाब से अपने प्यार के लिए कुछ न कुछ कर ही सकता है. इस बीच अनोखे प्यार (Unique Love) की मिसाल पेश करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपनी पत्नी (Wife) के निधन के बाद उसकी याद में मंदिर (Temple for Wife) बनवा दिया और रोज सुबह-शाम पूजा भी करता है.
इस वीडियो को zindagi.gulzar.h नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- इस जमाने में भी ऐसा प्यार जिंदा है. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- ऐसा हमसफर मिल जाए तो जिंदगी से कोई शिकायत कभी नहीं होती. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ये असली प्यार का प्रतीक है. यह भी पढ़ें: Viral Video: शख्स की उंगली पकड़कर उसे अपने बच्चों के पास ले गई गिलहरी, फिर जो हुआ... आप भी देखें
पत्नी की याद में शख्स ने बनवाया मंदिर
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि वेंकटनारायण नाम के शख्स तेलंगाना का रहने वाले हैं, जिनकी पत्नी का नाम सुजाता था. उनकी पत्नी का एक साल पहले निधन हो गया था, तब से वो काफी दुखी रहने लगे थे. इसके बाद उन्होंने पत्नी की याद में मंदिर बनाने का फैसला किया. वेंकटनारायण ने अपनी पत्नी की एक लंबी मूर्ति बनवाई और रोज सुबह-शाम पूजा करते हैं. यह अनोखी प्रेम कहानी लोगों को प्रभावित कर रही है और लोग इमोशनल हो रहे हैं.