Viral Video: मां (Mother) अपने बच्चों (Childrens) पर जितना प्यार लुटाती है, उनके लिए जितना बलिदान देती है, उतना इस संसार में कोई और नहीं कर सकता है. मां ही वो शख्स होती है जो अपनी औलाद के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहती है और उनकी रक्षा करने के लिए अपनी जान भी दांव पर लगा देती है. जब भी बच्चे पर कोई मुसीबत आती है तो मां ढाल बनकर उसकी रक्षा करने के लिए खड़ी हो जाती है. चाहे वो मां किसी इंसान की या फिर किसी जानवर की ही क्यों न हो, उसकी ममता में कभी कोई मिलावट नहीं होती है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर मां की ममता का जबरदस्त उदाहरण पेश करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय अजगर (Giant Python) नन्हे बत्तखों (Duckling) पर हमला कर देता है तो मां बत्तख (Mother Duck) खुद को जोखिम में डालकर अपने बच्चों की जान बचाती है.
इस वीडियो को @TheBrutalNature नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग भावुक हो रहे हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 258.1k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कोई कह रहा है बत्तख ने अपने बच्चों के लिए अपना बलिदान दे दिया तो कोई कह रहा है कि यह नजारा बेहद मार्मिक है. यह भी पढ़ें: Python Viral Video: अजगर को पकड़ने निकली थी युवाओं की टोली, सांप को देखते ही उल्टे पांव भागने को हुए मजबूर
देखें वीडियो-
— The Brutal Side Of Nature (@TheBrutalNature) June 26, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि बत्तख के कई बच्चे गड्ढे जैसे अपने घर में आराम कर रहे होते हैं, तभी अचानक से वहां एक विशालकाय अजगर पहुंच जाता है और वो उन पर हमला कर देता है. अजगर को हमला करते देख मां बत्तख अपने बच्चों को जल्दी-जल्दी उस गड्ढे से बाहर निकालती है, लेकिन खुद को बाहर नहीं निकाल पाती है, क्योंकि वो बाहर निकल पाती उससे पहले ही अजगर उसे दबोच लेता है. चूजे किसी तरह से बाहर की ओर भागने में कामयाब हो जाते हैं, लेकिन मां बत्तख को अजगर इतनी जोर से जकड़ लेता है कि उसकी जान ही निकल जाती है.