Python Viral Video: सांपों (Snakes) का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों की हालत पतली हो जाती है, बावजूद इसके कई लोग खतरों के खिलाड़ी बनकर सांपों से पंगा लेने के लिए पहुंच जाते हैं. हालांकि सांपों से पंगा लेने की कई बार भारी कीमत चुकानी पड़ जाती है, इसलिए कहा जाता है कि उनसे दूर रहने में ही भलाई है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कुछ युवक विशालकाय अजगर (Python) को पकड़ने के लिए निकल पड़ते हैं, लेकिन जैसे ही वो सांप (Snake) के पास पहुंचते हैं, वो इन लोगों को दौड़ा लेता है. ऐसे में नागराज से अपनी जान बचाने के लिए ये सभी उल्टे पांव दौड़ लगाने पर मजबूर हो जाते हैं.
इस वीडियो को @earth.reel नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है और लोग इसे देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- ओह तेरी... ये अजगर की कौन सी प्रजाति है, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- गए थे अजगर पकड़ने और सांप ने उनके ही मजे लिए. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति को बाथरूम के शावर हेड पर रेंगता हुआ मिला विशाल सांप, देखें वायरल तस्वीरें
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग हाथ में डंडा लेकर जंगल की तरफ जाते हैं, फिर कुछ देर में वो अजगर को पकड़ने की कोशिश करने लगते हैं. इसी दौरान एक शख्स डंडे से अजगर को बाहर आने के लिए उकसाता है, जिससे नागराज को गुस्सा आ जाता है और वो तेजी से युवकों की तरफ आने लगता है. अजगर के आक्रामक अंदाज को देख उनकी सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है और वो भागने पर मजबूर हो जाते हैं.