Viral Video: मिठाई की दूकान में घुसकर कुत्ते ने किया कुछ ऐसा काम, आप भी देखें मजेदार वीडियो
डॉग I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक मिठाई (Sweets) खाना सबको पसंद होती है. जब भी मिठाई खाने का मन होता है तो आप मिठाई की दुकान पर जाकर काउंटर पर अपने पसंद की मिठाई ढूंढते हैं और उसे खरीदते हैं. लेकिन शायद ही आपने पहले ऐसा कभी देखा होगा की मिठाई के काउंटर के भीतर कुत्ता घुस गया हो. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता अचानक मिठाई की दुकान पर कुछ खाने के तलाश में पहुंचता है और उसे खुला हुआ काउंटर नजर आता है और उसमें घुस जाता है. हालांकि तब तक दुकानदार कुत्ते को मिठाई के काउंटर में देख लेता है.  Baby Singing Video: इस छोटे से बच्चे को अपनी मां की गोद में बैठकर गाना गाते देख बन जाएगा दिन, देखें वीडियो

वीडियो में एक कुत्ता अचानक मिठाई की शॉप पर कुछ खाने के फिराक में पहुंचता है. जिसके बाद कुत्ते को काउंटर खुला नजर आता है और वह उसमे चुपचाप घुस जाता है. कुत्ते की इस हरकत को मालिक देखकर हक्का-बक्का रह जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Minda Bai (@minda_bai)

जिसके बाद दुकानदार कुत्ते को भगाने के लिए उसकी ओर दौड़ता है, दुकानदार को अपनी तरफ आते हुए देख कुत्ता डर जाता है. कुत्ता अंदर ही भगदड़ मचाने लग जाता है, जिससे दुकानदार की नीचे रखी सभी मिठाइयां खराब हो गई.  इस वीडियो को देखने के बाद आपको भी एक बार हंसी आ जरूर आ जाएगी.

इस वीडियो को पोस्ट करने वाले ने अपने स्टेटस में लिखा, ''ये हलवाई की दुकान है, और ये कुत्ता है, और हलवाई कुत्ते को भगा रहा है''. इस वीडियो को 7 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में काफी लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कुछ लिख रहे हैं 'कुत्ते की पावरी हो रही है', तो कुछ लिख रहे हैं कि 'ऐसे ही सेल हो जाएगी ये अब...'