Viral Letter: सरकारी कर्मचारी ने घोड़े पर ऑफिस जाने का किया फैसला, उसे बांधने का परमिशन लेटर हुआ वायरल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: pixabay)

कोरोना महामारी (Corona pandemic) के कारण देश के सभी ऑफिसेस बंद थे. लोगों को घर से काम करना पड़ रहा था. लेकिन जैसे ही कोविड केसेस में कमी आयी ऑफिसेस फिर से खुलने लगे हैं. कर्मचारी धीरे-धीरे अपने कार्यालयों में जाने लगे हैं. इस बीच पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी के कारण लोगों को ऑफिस आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक लेटर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नांदेड के एक कर्मचारी ने जिला कलेक्टर के कार्यालय को एक पत्र लिखा है, जिसमें उसने घोड़े पर कार्यालय आने और उसे बांधने की परमिशन मांगी है. शख्स ने घोड़े पर जाने का फैसला इसलिए नहीं किया है, क्योंकि पेट्रोल  के दाम बढ़ गए हैं बल्कि इसलिए किया है क्योंकि उनकी पीठ में तकलीफ है.

वायरल लेटर लिखने वाले इस कर्मचारी का नाम सतीश देशमुख है. वह वर्तमान में सहायक लेखा अधिकारी (रोहियो शाखा), जिला कलेक्टर कार्यालय, नांदेड़ में कार्यरत हैं. उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि अपनी बाइक पर कार्यालय जाने में परेशानी हो रही है क्योंकि उन्हें पीठ दर्द की समस्या है. यह भी पढ़ें: सबसे शातिर ठगी: सफेद घोड़े को काली डाई लगाकर 17.50 लाख में बेचा, ऐसे खुली पोल

देखें लेटर:

शख्स ने लिखा बाइक द्वारा कार्यालय जाने में परेशानी हो रही है, इसलिए हमने एक घोड़ा खरीदने का फैसला किया है, घोड़े पर समय पर कार्यालय आना संभव होगा और घोड़ा लाने पर उसे परिसर में बांधने की अनुमति दें. उन्होंने 3 मार्च को जिला कलेक्टर कार्यालय को यह पत्र लिखा है. उनका यह पत्र इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.