नई दिल्ली: पैसे की ठगी, पीतल को सोना बनाकर बेचने की खबर तो आप सभी ने अक्सर सुना ही होगा. लेकिन ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी का होश उड़ा दिया है. जी हां पंजाब के फरीदकोट में एक घोड़ा व्यापारी ने सफेद घोड़े को काले रंग से रंगकर उसे मारवाड़ी नस्ल का बताते हुए फरीदकोट निवासी करनबीर इंदरसिंह सेखों को 17.5 लाख रुपये की बड़ी रकम में बेच दिया. जिसपर पीड़ित इंदरसिंह सेखों का कहना है, कि कुछ दिनों में ही घोड़े का रंग बदलने लगा और घोड़ा सफेद हो गया.
पीड़ित इंदरसिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़ित करनबीर इंदरसिंह सेखों ने बताया कि घोड़ा व्यापारी मेवा सिंह से वह नवम्बर 2017 में मारवाड़ी नस्ल का एक घोड़ा खरीदे थे. लेकिन कुछ दिनों बाद ही घोड़े के शरीर पर सफेद निशान दिखने लगे. उन्हें पहले लगा कि यह कोई बीमारी है, लेकिन कुछ दिनों बाद घोड़ा पूरी तरह सफेद हो गया. यह भी पढ़े-20 किलो का सोना पहनकर कांवड़ यात्रा पर निकले गोल्डन बाबा
इंदरसिंह सेखों ने बताया की जब वो मेवा सिंह और उनके लोगों से संपर्क करने कोशिश की तो उनको उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उन्हें लगा कि वह ठगी का शिकार हुए हैं. करनबीर ने व्यपारी पर आरोप लगाया है कि यह ग्रुप ऐसे ही कई और लोगों को ठग चुका है. फरीदकोट सिटी एसएचओ इकबाल सिंह ने बताया कि इस मामले में मेवा सिंह और उसके माता-पिता के अलावा कुल आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज कर लिए गए हैं, और आरोपियों की तलाश की जा रही है.