Video: अंबरनाथ में छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, देखें भयावह वीडियो
छात्रों से भरी बस पलटी (Photo: Twitter)

सोमवार सुबह अंबरनाथ में भयानक स्कूल बस हादसा हो गया. इस हादसे में छात्रों को लेकर जा रही एक स्कूल बस के पलट जाने से हड़कंप मच गया. इस स्कूल बस में 17 से 18 विद्यार्थी थे. हादसे की जानकारी मिलने के बाद इन सभी छात्रों के माता-पिता सदमे में थे. हादसा अंबरनाथ के ग्रीन सिटी कॉम्प्लेक्स में सुबह करीब 9:50 बजे हुआ. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. स्कूल बस के पलटने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत दुर्घटनाग्रस्त बस से छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला. उसके बाद पलटी स्कूल बस को क्रेन की मदद से निकाला गया. यह भी पढ़ें: Uttarakhand: उत्तराखंड में भरभराकर गिरा पहाड़, VIDEO में देखिए भूस्खलन का भयावह मंजर

रोज की तरह स्कूल बस छात्रों को लेने और छोड़ने के लिए अंबरनाथ के ग्रीन सिटी इलाके के लिए निकली थी. मिनी बस में कुल 17 छात्र बैठे थे. इन सभी छात्रों को लेकर बस अंबरनाथ के इनरव्हील स्कूल जा रही थी. इस बार बस ग्रीन सिटी कॉम्प्लेक्स में रैंप पर खड़ी थी तभी अचानक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बस सीधे रिवर्स में जाकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. यह सब सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया.

देखें वीडियो:

बस के पलटने के फौरन बाद इलाके में खड़े अन्य स्कूलों के छात्र भी हादसे की बस के छात्रों को बचाने आगे आए और समाज के अन्य नागरिकों ने इन सभी छात्रों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस हादसे में सभी 17 छात्र सुरक्षित हैं और एक छात्र को मामूली चोटें आई हैं. हालांकि हादसे का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.