PLA Soldiers Crying Video: पीपल्स लिबरेशन आर्मी (People's Liberation Army) के सैनिकों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें रोते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि लद्दाख सीमा पर कथित तौर पर तैनाती को लेकर पीएलए के सैनिक (PLA Soldiers Crying) रोते हुए नजर आए. अब इस वायरल वीडियो (Viral Video) को लेकर चीनी और ताइवानी मीडिया (Chinese And Taiwanese Media) के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. लिबरल ताइवान न्यूज और लिबर्टी टाइम्स में प्रकाशित लेखों के माध्यम से पीपल्स लिबरेशन आर्मी का मजाक उड़ाते हुए कहा गया है कि वे अपने भारतीय समकक्षों के साथ संभावित टकराव से डरते हैं.
इस क्लिप को पहली बार सोशल मीडिया पर तब देखा गया, जब इसे पाकिस्तान के प्रभावशाली ट्विटर यूजर जैद हामिद द्वारा शेयर किया गा था. हालांकि हामिद (Zaid Hamid) ने वीडियो को शेयर कर कैप्शन लिखा- 'वी पाकिस्तानी सपोर्ट यू चाइना. स्टे ब्रेव' उनके सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर यह कहा गया कि वह भी स्पष्ट रूप से सैनिकों का मजाक उड़ा रहा था.
देखें वीडियो-
上车后被告知上前线
炮灰们哭的稀里哗啦!pic.twitter.com/wHLMqFeKIa
— 自由的鐘聲🗽 (@waynescene) September 20, 2020
ताइवान समाचार के अनुसार, वीडियो में दिखाई देने वाले सैनिक कॉलेज पास-आउट हैं, जिन्होंने तिब्बत में सेवा करने के लिए स्वेच्छा से काम किया है, जो लद्दाख सीमा के पास है, जहां भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ गया है. इस वीडियो को फूयांग रेलवे स्टेशन (Fuyang Railway Station) पर शूट किया गया था, जब वे हेबेई प्रांत (Hebei Province) में एक सैन्य शिविर में जाने के लिए तैयार थे. मीडिया आउटलेट ने कहा कि ये सभी सैनिक चीन के अनहुई प्रांत (Anhui Province) के यिंगझोऊ जिले (Yingzhou District) के थे. यह भी पढ़ें: Fact Check: भारत-चीन के बीच बॉर्डर पर जारी तनाव के चलते 80 हजार जवानों ने बीमारी का हवाला देकर मांगी छुट्टी? पीआईबी ने बताई वायरल खबर की सच्चाई
गौरतलब है कि ताइवानी मीडियो ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन के कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र में कहा गया है कि सैनिक डर के कारण नहीं रो रहे थे, बल्कि एक प्रसिद्ध चीनी सैन्य गीत गाते हुए भावुक हो गए थे. इसके साथ ही बताया कि उस समय वे अपने माता-पिता से विदाई ले रहे थे और प्रसिद्ध सैन्य गीत 'ग्रीन फ्लॉवर्स इन द आर्मी' गाया था.