Viral Video: एक मां अपने बच्चे से जितना प्यार करती है, उतना शायद ही कोई किसी से करता हो. सिर्फ इंसानों में नहीं, बल्कि जानवरों में भी यह भावना कूट-कूट कर भरी हुई है. मां की ममता का उदाहरण पेश करने वाले कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां भालू अपने नन्हे बच्चों (Bear Cubs) को सड़क पार कराती नजर आ रही है. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स यह कहने पर मजबूर हो गए हैं कि इंसानों को भी इससे सीख लेने की जरूरत है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो के साथ आईएफएस सुशांत नंदा ने कैप्शन लिखा है- जब आप अपनी मां के मार्ग का अनुसरण करते हैं तो जीवन में कोई गलत मोड़ नहीं आता है. इस वीडियो को अब तक 3.8K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे अब तक 91 लोग रीट्वीट कर चुके हैं और 633 लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: कई खतरनाक सांपों के बीच बैठे इस शख्स को देख हलक में अटक जाएगी जान, बार-बार देखा जा रहा है यह VIRAL VIDEO
देखें वीडियो-
There are no wrong turnings in life when you follow the path of your mother... pic.twitter.com/k9xEulzfHT
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) February 5, 2021
वीडियो में नन्हे भालू अपनी मां के साथ सड़क के किनारे नजर आ रहे हैं. मां जब तक इशारा नहीं करती है, तब तक बच्चे अपनी जगह से हिलते नहीं हैं और जब मां उन्हें सड़क पार करने के लिए अपने पीछे आने को कहती है तब वो अपनी मां के पीछे चलने लगते हैं. इस दौरान मां सबसे आगे चलती है और बच्चे उसके पीछे-पीछे चलकर सड़क पार करते हैं. इस वीडियो को देखकर आप भी यही कहेंगे कि हमें भी इनसे सीख लेने की जरूरत है.