Baby Rhino Viral Video: अक्सर सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों (Wild Animals) के मनमोहक वीडियो आते हैं और वायरल हो जाते हैं. इनमें से कई वीडियो हमारे चेहरे पर मुस्कान लाने में मदद करते हैं. शायद इसलिए अधिकांश लोग ऐसे वीडियो को देखना पसंद करते हैं. अगर आपको जानवरों से प्यार है और आप उनके वीडियो देखना पसंद करते हैं तो हम आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक नन्हे गेंडे (Baby Rhino) का बहुत ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने क्लिनिंग सेशन (Cleaning Session) का आनंद लेता नजर आ रहा है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- क्यूट बेबी राइनो पूंछ देता है. क्या आप जानते हैं कि राइनो की त्वचा 2 इंच तक मोटी हो सकती है. इसकी तुलना में हमारी त्वचा की मोटाई पलकों पर 0.5 मिमी से लेकर पैरों की एड़ी पर 4 मिमी तक होती है. अभी भी कुछ मनुष्य मोटी चमड़ी वाले हैं. करीब 14 सेकेंड के इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद अब तक 3.8k से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Baby Rhino Viral Video: शिकारियों द्वारा शिकार हुई मां को जगाने की कोशिश करता दिखा नन्हा गैंडा, देखें इमोशनल कर देने वाला यह वायरल वीडियो
देखें वीडियो-
Cute rhino baby gives a tails up👍
Do you know that rhino's skin can be up to 2 inches thick.
In comparison, our skin thickness varies from 0.5mm thick on the eyelids to 4 mm thick on the heels of the feet.
Still some humans are thick skinned😂 pic.twitter.com/0WEkYrqmQV
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) October 10, 2020
इस वीडियो में एक नन्हा गेंडा दिखाई दे रहा है, जिसका क्लिनिंग सेशन चल रहा है. अपनी सफाई कराने के लिए नन्हा गेंडा अपनी पूंछ को ऊपर करता है और बड़े ही आराम से इस समय का आनंद लेता है. मोटे ब्रश से उसकी सफाई की जा रही है और वो बड़े प्यार से अपनी गर्दन, पीठ के साथ पूरे शरीर की सफाई करा रहा है और उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उसे इसमें बहुत मजा आ रहा है. बेबी राइनो के इस वीडियो ने यकीनन इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत लिया है.