Baby Rhino Viral Video: जंगली जानवरों (Wild Animals) के शिकार की कई घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. कुछ लोग शिकार अपने शौक को पूरा करने के लिए करते हैं, जबकि कुछ लोग जानवरों के सींग, त्वचा और हड्डियों को बेचकर उससे मोटी रकम पाने के लिए उन्हें अपना शिकार बनाते हैं. हालांकि जानवरों का शिकार करना अवैध है और उस पर पाबंदी लगाई गई है, बावजूद इसके लोग अवैध तरीके से जानवरों का शिकार करने से बाज नहीं आते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शिकारियों द्वारा शिकार हुई मादा गैंडा (Rhino) को उसका नन्हा बच्चा (Baby Rhino) जगाने की कोशिश कर रहा है. भावुक कर देने वाला यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- जानवरों के सींग, टस्क, त्वचा और हड्डियों को बेचा जाता है, लेकिन क्या मानव जाति को इस बात का एहसास है कि पैसा हमारे वन्यजीवों की जिंदगी को वापस नहीं कर सकता है. नन्हा बछड़ा अपनी शिकार हुई मां को जगाने की कोशिश कर रहा है. जंगली उत्पादों को ना कहें, ये विनाशकारी हैं. यह भी पढ़ें: अपनी सूंड की मदद से हाथी ने गेंडे को लगाया गले, उसके प्यार जताने के तरीके ने जीता सोशल मीडिया यूजर्स का दिल (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
“Only when the last of the animals horns, tusks, skin and bones have been sold, will mankind realize that money can never buy back our wildlife”
Calf trying to wake her poached mother & attempt at suckling, is devastating. Say no to wild products.#wildlifeweek2020
🎥:Rhino911 pic.twitter.com/RGQjq1oEIS
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) October 2, 2020
करीब 36 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मादा गैंडा (Rhinoceros) जमीन पर पड़ी हुई है और उसमें कोई हरकत नहीं दिखाई दे रही है. अपनी मां को जमीन पर पड़े देख नन्हा गैंडा परेशान नजर आ रहा है और वह अपनी मां को जगाने की कोशिश करते दिख रहा है. काफी कोशिशों के बावजूद उसकी मां नहीं उठती है, क्योंकि शिकारियों ने उसका शिकार कर दिया है. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से 13k से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं.