Strange Creature Found in Bali: दुनिया में आज भी ऐसे कई रहस्य हैं, जिनके बारे में हम अनजान हैं. इन रहस्यों में कई दुर्लभ जीव (Rare Creature) भी शामिल हैं जिनके बारे में अभी तक न किसी ने सुना है और न ही किसी ने देखा है. सोशल मीडिया पर आपने कई अजीबो-गरीब जीवों की तस्वीरें या वीडियो देखे होंगे, जिसे देख आप भी एक पल के लिए यह सोचने पर जरूर मजबूर हो गए होंगे कि क्या धरती पर ऐसे भी किसी जीव का अस्तित्व है? इसी कड़ी में एक अज्ञात समुद्री जीव (Rare Sea Creatures) का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोगों के होश उड़ गए हैं. यह वीडियो बाली (Bali) के समुद्री किनारे से सामने आया है, जहां हरे रंग के एक अजीबो-गरीब जीव (Strange Creature) को रेंगते हुए देखा गया.
इस दुर्लभ प्राणी के डरावने वीडियो को नेचर इज स्केरी (Nature is Scary) नामक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बाली में समुद्री तट पर एक अजीबो-गरीब जीव देखा गया. यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. करीब 15 सेकेंड के इस डरावने वीडियो में समुद्र तट पर एक पारदर्शी जिलेटिन प्राणी (Transparent Gelatinous Creature) नजर आता है. वह रेंगते हुए एक बार अपने मुंह को खोलता है और उसका विस्तार करता है. इसके बाद फिर से उसका मुंह सामान्य आकार में आ जाता है. यह भी पढ़ें: Alien Creature With Human-Like Face: राजस्थान में किसानों पर मानव जैसे चेहरे वाला अजीबो-गरीब जीव कर रहा है हमला? जानें इन वायरल तस्वीरों की हकीकत
देखें वीडियो-
Strange creature found on the sea floor in Bali pic.twitter.com/SI5GpBt0TU
— Nature is Scary (@AmazingScaryVid) September 24, 2020
बताया जा रहा है कि इस वीडियो को मूल रूप से 2016 में फिल्माया गया था, लेकिन एक बार फिर यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. क्लिप में नजर आने वाले जीव को मेलिबे विरिडिस (Melibe Viridis) के नाम से जाना जाता है. यह जीव एक मांसाहारी समुद्री स्लग है. इस प्राणी में एक विस्तार योग्य हुड है, जिसका इस्तेमाल वो शिकार के लिए करता है. भले ही यह वीडियो पुराना है, लेकिन इस डरावने वीडियो को देखकर यूजर्स भी बेहद हैरान हैं.