खतरनाक सांप को रेस्क्यू करने वाले फॉरेस्ट गार्ड का वीडियो हुआ वायरल, गांव वालों से कही ऐसी बात कि… (Watch Viral Video)
सांप को रेस्क्यू करने वाले फॉरेस्ट गार्ड वीडियो वायरल (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: सांपों (Snakes) का नाम सुनते ही कई लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं और अगर गलती से किसी सांप (Snake) से पाला पड़ भी जाए तो लोग अपनी जान बचाकर भागने में ही समझदारी समझते हैं. आए दिन सांपों को रेस्क्यू किए जाने की कई खबरें सोशल मीडिया (Social Media) पर सुर्खियां बटोरती हैं, लेकिन इन दिनों खतरनाक सांप को रेस्क्यू करने वाला एक वन रक्षक (Forest Guard) सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वन रक्षक अनिल कुमार (Anil Kumar) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन सांप पकड़ने से ज्यादा उनकी चर्चा उनके द्वारा गांववालों को कही गई खास बात के चलते हो रही है. आखिर शख्स ने ग्रामीणों से ऐसा क्या कहा कि उनका वीडियो वायरल होने लगा, चलिए जानते हैं.

बिहार (Bihar) के किशनगंज (Kishangunj) के फरिंगोला गांव में कोबरा परिवार के जहरीले सांप बैंडेड करैत को रेस्क्यू करने के बाद फॉरेस्ट गार्ड अनिल कुमार गांव के निवासियों से कहते हैं कि हमें सांप से डरने की जरूरत नहीं है, बस हमें सतर्क रहना होगा. वो कहते हैं कि इंसानों की तरह सांप भी पारिस्थितिकी तंत्र का एक हिस्सा है और दोनों को एक साथ रहने की जरूरत है. उनके अस्तित्व के बिना, पृथ्वी पर जीवन अधूरा है. ग्रामीणों को समझाते हुए वो कहते हैं कि हर प्राणी को किसी खास मकसद से भगवान ने बनाया है.

इस वीडियो को आईएएस अधिकारी दीपक कुमार सिंह ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है-एक साथ हम ये कर सकते हैं, एक साथ हम करेंगे. बिहार के किशनगंज के फिरिंगोला गांव में हमारे वन अधिकारियों ने खतरनाक और जहरीले बैंडेड करैत को बचाया था और जागरूकता पैदा करने के लिए वन रक्षक अनिल कुमार को सलाम. यह भी पढ़ें: किंग कोबरा का हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल, घर के दरवाजे पर फन फैलाकर ऐसे दिखाई अपनी दहशत (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि सांप को रेस्क्यू करने के बाद वन रक्षक ने कहा कि अगर आगे ऐसा कोई मामला सामने आए तो आप सभी से निवेदन है कि सांप को मारे नहीं, बल्कि हमें इसके बारे में सूचित करें. हम हमेशा अलर्ट पर रहते हैं, इसलिए समय के बारे में सोचे बगैर ऐसी किसी घटना की हमें जानकारी दें. इस वीडियो के वायरल होने पर सोशल मीडिया यूजर्स ग्रामीणों को जागरूक करने और दिल को छू लेने वाली बात कहने के लिए वन रक्षक की काफी सराहना कर रहे हैं.