Amravati Video : खाने-पीने की चीजों में अगर गंदगी रहे तो व्यक्ति बीमार भी हो सकता है. साफ़-सफाई को लेकर कई लोग लापरवाही करते है. अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसको देखकर सभी के होश उड़ गए है. इस वीडियो में एक सब्जी विक्रेता बारिश गंदा पानी जो पाइप से आ रहा है , उसी से सब्जी धो रहा है. ये वीडियो अमरावती शहर का बताया जा रहा है.इस दौरान वो सब्जी धोकर ठेले पर बेचने के लिए रख रहा है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे है. इससे पहले भी मुंबई का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति स्टेशन पर गंदे पानी से सब्जी धो रहा था. ये भी पढ़े :Yavatmal Video: नाला पार कर रहा किसान बैलगाड़ी और बैल समेत पानी में बहा, यवतमाल जिले की घटना
देखें वीडियो :
Amravati | सावधान! ही भाजी तुमच्या पोटात तर जात नाही ना? | NDTV मराठी#amravati #ndtvmarathi pic.twitter.com/zP2WkWu7zU
— NDTV Marathi (@NDTVMarathi) July 29, 2024













QuickLY