Iran पर बमबारी के लिए US ने भारतीय एयरस्पेस का इस्तेमाल किया? जानें इस वायरल दावे की असली सच्चाई?
Photo- x/@airnewsalerts

Fact Check: इजराइल-ईरान युद्ध के बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट वायरल हो रही है, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि ईरान पर "ऑपरेशन मिडनाइट हैमर" के दौरान अमेरिका ने भारत के एयरस्पेस का इस्तेमाल किया था. लेकिन अब इस झूठ का पर्दाफाश हो गया है. पीआईबी फैक्ट चेक और ऑल इंडिया रेडियो न्यूज ने इस दावे को पूरी तरह फर्जी बताया है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि कुछ पाकिस्तानी मीडिया चैनलों ने भारत को बदनाम करने के लिए इस झूठ को हवा दी.

इनका मकसद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को बढ़ावा देना था. लेकिन भारत की वायुसेना इतनी सतर्क और मुस्तैद है कि बिना अनुमति किसी भी देश का सैन्य विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में दाखिल नहीं हो सकता.

ये भी पढें: Fact Check: क्या पायलट की सीट सरकने से हुआ था अहमदाबाद विमान हादसा? जानें वायरल मैसेज की सच्चाई

भारतीय हवाई क्षेत्र को लेकर फैलाई गई अफवाह निकली झूठी

ईरान के 3 परमाणु ठिकानों पर हवाई हमला

दरअसल, 22 जून 2025 को अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हवाई हमला किया था. इस हमले में सात बी-2 बमवर्षक और भारी बंकर बस्टर बम का इस्तेमाल किया गया था. इसके बाद कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि ये हमले भारत के एयरस्पेस से होकर गए थे.

अमेरिका ने खुद फर्जी दावे को किया खारिज

लेकिन अमेरिकी सेना के जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के प्रमुख जनरल डैन केन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ-साफ कहा कि भारत के हवाई क्षेत्र का किसी भी तरह से उपयोग नहीं किया गया. उन्होंने प्रेस को एक नक्शा भी दिखाया, जिसमें विमानों की उड़ान पथ को भारत से काफी दूर दिखाया गया था.

वायरल खबर की जांच पड़ताज जरूर करें

इस घटना से एक बात तो तय है. सोशल मीडिया पर वायरल हर खबर पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए. सही जानकारी के लिए हमेशा आधिकारिक स्रोतों जैसे PIB फैक्ट चेक या सरकारी न्यूज एजेंसियों पर ही भरोसा करें.

तो अगली बार जब कोई ऐसी “ब्रेकिंग न्यूज” दिखे, पहले उसकी सच्चाई जरूर जांचें.