बीयर को लेकर लोगों के मन में कई धारणाएं हैं. बीयर पीने से मोटापा बढ़ता है और पेट भी बाहर आता है. इसलिए लोग अपने चहितों को बीयर से दूर रहने की सलाह देते हैं. लेकिन अमेरिका में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. अगर हम आपको कहें कि एक शख्स ने बीयर पीकर अपना वजन घटाया है, तो आपको विश्वास नहीं होगा. लेकिन यही सच है. डेल हॉल (Del Hall) नाम के एक शख्स ने लगातार बिना कुछ खाए 46 दिनों तक बीयर पी. डेल ने 46 दिन तक कोई भी सॉलिड फूड नहीं खाया. इस बिच उनका वजन बढ़ा नहीं बल्कि कम हो गया. 46 दिनों में डेल ने 20 किलो वजन घटाए.
डेल शराब बनाने वाली कंपनी में काम करते हैं. डेली मेल को दिए इंटरव्यू के दौरान डेल ने बताया कि ये आइडिया उन्हें मॉन्क्स (Monks) द्वारा इस्तेमाल की जानेवाली लिक्विड डायट से आया. लिक्विड डायट के रूप में डेल ने बीयर को चुना. डायट पर जाने से पहले उनका वजन 132 किलो था. 46 दिनों में उनका वजन घटकर 112 किलो हो गया है. डेल ने बताया की डायट के दौरान वो बिलकुल फिट थे उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई.
View this post on Instagram
Men at work!!! #craftbeer #beer #bengals #whodey #delfie #workhardplayhard #cincinnati
View this post on Instagram
Met @thegirlwithbeer today at @cerebralbrewing in #Denver post #craftbrewerscon.
यह भी पढ़ें: स्वाद के लिये नहीं बल्कि रोमांच के लिये कॉफी और बीयर पीना पसंद करते हैं लोग
डेल ने बताया कि बौद्ध भिक्षुओं ने पानी के विकल्प के रूप में उपवास के दौरान पोषक तत्व से भरे शक्तिशाली बीयर ’का सेवन करते हैं और आज के समय में यह विधि बहुत कारगर है. पॉलीन ब्रेवरी के एक विशेषज्ञ मार्टिन ज़ुबेर ने कहा बताया कि भिक्षु का ये लिक्विड ड्रिंक कार्बोहाइड्रेट और पोषक तत्वों से भरा होता है और ये उनके उपवास को भी बनाए रखता है.