UP Panchayat Election Results 2021: चुनाव जीतने की खुशी में महिला ने रोकी शादी, उसके बाद जो हुआ...देखें वीडियो
दुल्हन पूनम शर्मा (Photo Credits: Youtube)

एक लड़की के लिए उसकी शादी का दिन बहुत बड़ा होता है. लेकिन एक महिला की ख़ुशी का ठिकाना तब नहीं रहता जब उसे इस दिन दोगुनी खुशी मिलती है. उत्तर प्रदेश के मिलक ब्लॉक के वार्ड नंबर 135 से चुनाव लड़ रही पूनम शर्मा की शादी चल रही थी, इस दौरान उन्हें खबर मिली कि वे बीडीसी का चुनाव जीत चुकी हैं. यह खबर मिलते ही पूनम शर्मा की ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा और वो अपनी शादी बीच में ही छोड़कर अपनी जीत का सर्टिफिकेट लेने नवीन मंडी स्थित मतगड़ना स्थल पहुंच गईं. सर्फिकेट लेने के बाद पूनम वापस आयीं और अपनी शादी की रस्में पूरी की. यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: शादी के लिए शख्स ने की 100 किलोमीटर साइकिल की सवारी

रामपुर जिले के मिलक तहसील के गांव मोहम्मदपुर जदीद की पूनम ने बीडीसी सदस्य पद पर वार्ड-135 से चुनाव लड़ा था. इस बीच पूनम की शादी उसी दिन तय हो गई जिस दिन चुनाव के रिजल्ट आने वाले थे. 2 मई को पूनम शादी की रस्में पूरी कर रही थीं, और उसी दौरान वोटों की गिनती जारी थी. पूनम की बारात आ चुकी थी. जयमाला की रस्म होने वाली थी. इसी बीच सूचना मिली की पूनम चुनाव जीत गई हैं. परिजनों के साथ ही ससुराल पक्ष के लोगों ने उनको बंधाई दी. यह सुनते ही पूनम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने जयमाला के कार्यक्रम को बीच में रोकते हुए कहा कि पहले वह जीत का प्रमाणपत्र लेने जाएंगी और उसके बाद शादी करेंगी. यह भी पढ़ें: तेलंगाना में एक्स बॉयफ्रेंड को देख फिर जागा दुल्हन का प्यार, शादी कैंसल कर मंडप से भागी

देखें वीडियो:

चुनाव जितने के बाद पूनम का परिवार और ससुराल वाले बहुत खुश हैं. उनके पति का कहना है कि उन्हें दहेज़ के रूप में बीडीसी सदस्य मिली है. पूनम शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 31 वोटों से हराया है और वह अपने क्षेत्र की समस्याओं को हल कर क्षेत्र में विकास करना चाहती हैं.