VIDEO: पत्नी के खौफ से 100 फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ पर रहने लगा पति, सिर्फ शौच के लिए आता है नीचे

मऊ: पति और पत्नी के बीच अक्सर मनमुटाव या झगड़ा होता रहता है. लेकिन अगर बीवी का डर दिल में ऐसा बैठ जाए पति को पेड़ पर घर बनाकर रहना पड़े, तो....ऐसा ही एक मामला यूपी के मऊ से सामने आया है. थाना कोपागंज इलाके के बसारथपुर ग्रामसभा में रहने वाला एक शख्स इन दिनों इलाके में ही नहीं बल्कि आस-पास के जिलों में चर्चा का विषय बना हुआ है. ये भी पढ़ें- शर्मनाक! बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा (Watch Viral Video)

बीवी के खौफ से रामप्रवेश नाम का शख्स पिछले एक महीने से 100 फीट ऊंटे ताड़ के पेड़ पर रह रहा है. जब भी उसे कोई समझाने जाता है तो वो पेड़ पर रखे ईंट-पत्थर से उनपर हमला कर देता है. बाद में वह पेड़ से उतरकर ईंट पत्थर जमा करता है और फिर वापस पेड़ पर चढ़ जाता है.

रामप्रवेश के पिता विशूनराम के मुताबिक राम प्रवेश अपनी पत्नी की वजह से पेड़ पर रहने को मजबूर है क्योंकि उसकी पत्नी रोज उसके साथ झगड़ा करती है और मारपीट करती है. राम प्रवेश अपनी पत्नी के इस रवैये से इतना परेशान हो गया कि वो एक महीने से पेड़ पर रह रहा है.

घरवाले पेड़ के पास ही ही खाना और पानी रस्सी से बांधकर लटका देते हैं, जिसे रामप्रवेश ऊपर से खींच लेता है. ग्रामीणों का कहना है कि वो रात में किसी वक्त पेड़ से उतरता है और शौच इत्यादि करके वापस पेड़ पर चढ़ जाता है.

गांव वालों को रामप्रवेश के पेड़ पर रहने से समस्या

राम प्रवेश के पड़ पर रहने की वजह से ग्रामीण नाराज हैं. उनका कहना है कि राम प्रवेश के पेड़ पर रहने से उनकी निजता पर असर पड़ रहा है क्योंकि वह पेड़ गांव के बीच में स्थित है, जहां से सभी के घर का आंगन नजर आता है. गांव वालों ने पुलिस से भी राम प्रवेश की शिकायत की है, लेकिन पुलिस भी राम प्रवेश को पेड़ से नीचे उतारने में नाकाम रही और उसकी वीडियो बनाकर चली गई. फिलहाल राम प्रवेश को समझाने की कोशिशें लगातार जारी है.