इस समाज के लोग दामाद को देते हैं दहेज में जहरीले सांप, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान
प्रतीकात्मक तस्वीर, (फोटो क्रेडिट्स: YouTube)

आप सब लोगों ने दहेज में दामाद को सामान और पैसे देने की बात सुनी होगी. लेकिन एक समाज ऐसा है जहां दहेज में बाप बेटी के ससुराल वालों को 1-2 नहीं बल्कि एक दर्जन जहरीले सांप देता है. चौंकिए मत यही सच है. मध्यप्रदेश में गौरिया समुदाय में ये प्रथा सदियों से चली आ रही है. जिस तरह बेटी की शादी तय होने से पहले हर पिता दहेज में देने के लिए सामान और पैसे देने की तैयारी करने लगते हैं. उसी तरह गौरिया समाज में जैसे ही बेटी की शादी तय हो जाती है. पिटा बेटी को दहेज में देने के लिए सांप ढूंढने लग जाते हैं. इस समाज के घर-घर में सांप पाले जाते हैं. बच्चों को भी सांपो से डर नहीं लगता है बल्कि वो सांप के साथ खेलते हैं.

गौरिया समुदाय के लोगों का पेशा ही सांप पकड़ना है. सांप से उनकी रोजी रोटी चलती है. जगह- जगह घूमकर सांप दिखाकर ये लोग पैसे कमाते हैं. इसलिए इस समाज के लोग दहेज में सांप देते हैं. ताकि उसका दामाद सांपों के जरिए अपनी बेटी और होनेवाले बच्चों का पेट पाल सके. गौरिया समाज के लोग सांपो की बहुत ही अच्छी तरह से देखभाल करते हैं. अगर कोई सांप उनके पिटारे में मर गया तो पूरे परिवार का मुंडन होता है और लोगों को भोज कराना पड़ता है. ये बिलकुल उसी तरह है जैसा परिवार के किसी सदस्य की मौत के बाद मुंडन किया जाता है और भोज कराया जाता है.

यह भी पढ़ें: आशीर्वाद दिलाने के लिए 5 महीनें की बच्ची के गले में लपेटा कोबरा, डसने से हुई मौत

गौरिया समुदाय के लोगों में बेटी के विवाह में सांप देना जरुरी है. ये परंपरा सदियों से चली आ रही है. ऐसा कहा जाता है कि अगर बेटी की शादी में सांप नहीं दिया जाता है तो शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाती है और टूट जाती है.