काजीरंगा नेशनल पार्क में मिला हरे रंग का अनोखा सांप, असम के मुख्यमंत्री ने शेयर की नागराज की तस्वीरें (See Pics)
हरे रंग का अनोखा सांप (Photo Credits: X)

Unique Green Snake: अगर आप हैरी पॉटर (Harry Potter) के फैन हैं तो इस सीरीज़ की सभी फिल्में आपने जरूर देखी होंगी, जिसे देखने के बाद आपने यह महसूस जरूर किया होगा कि फिल्म का सांपों (Snakes) के साथ एक खास कनेक्शन है. इस फिल्म में आप ने एक खास किस्म का सांप देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी असल जिंदगी में इस तरह का सांप देखा है. अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि असम के जंगलों में ऐसा सांप नजर आया है. बताया जा रहा है कि काजीरंगा नेशनल पार्क में हरे रंग का अनोखा सांप (Green Snake) दिखाई दिया है, जिसकी तस्वीरें असम के मुख्यमंत्री (Assam CM) हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने शेयर की हैं और इस सांप का विवरण भी दिया है.

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स अकाउंट से हरे रंग के अनोखे सांप की तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- गेस व्हाट किड्स, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में रियल लाइफ हैरी पॉटर स्नेक मिला है. इस स्नेक का नाम सालाजार पिट वाइपर है. इस सांप का रंग जादू की तरह हरा है, जिसकी पूंछ पर रेड और ऑरेंज कलर की स्ट्रिप्स बनी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया है कि क्या प्रकृति अद्भुत नहीं है. यह भी पढ़ें: Viral Video: जूते के अंदर छिपकर मजे से आराम कर रहा था खतरनाक सांप, नजारा देख उड़े लोगों के होश

काजीरंगा नेशनल पार्क में मिला हरे रंग का अनोखा सांप

गौरतलब है कि हैरी पॉटर सीरीज की फिल्मों में बताया गया है कि हॉगवर्ट्स के को-फाउंडर में से एक का नाम सालाजर सिलिदरिन था. जो सांपों से बात करने में एक्सपर्ट था, इसके साथ ही उसमें सांप की तरह कई सारी खूबियां भी थीं. हालांकि इस रियल लाइफ सालाजार सांप की बात करें तो इस तरह का पहला सांप साल 2019 में अरुणाचल प्रदेश के जंगलों में मिला था. इस सांप का रंग हरा होता है और इसकी पूंछ पर लाल और नारंगी रंग की धारियां होती हैं.